<p style="text-align: justify;"><strong>Punjab News:</strong> कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बिजली की दरों में कमी करके लोगों को राहत देने को कहा. बिजली दरों में कमी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की प्रमुख मांगों में से एक है. हरीश रावत ने यह भी कहा कि निजी बिजली कंपनियों के साथ बिजली खरीद दरों पर फिर से बातचीत की जानी चाहिए और कम कीमतों का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाना चाहिए. </p> <p style="text-align: justify;">हरीश रावत कांग्रेस में पंजाब मामलों के प्रभारी हैं. वह अमरिंदर सिंह और सिद्धू गुटों के बीच जारी खींचतान के बीच मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचे थे. उन्होंने बुधवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से मोहाली के सिसवां स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. बैठक करीब तीन घंटे तक चली. बैठक के बाद रावत ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि राज्य सरकार को बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत देनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम सरकार में हैं और बिजली उपभोक्ताओं को कुछ राहत देनी चाहिए.’’ उन्होंने अमरिंदर सिंह से पार्टी आलाकमान द्वारा दिए गए 18 सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की भी जानकारी ली.</p> <p style="text-align: justify;">उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पार्टी नेताओं से मिलने और उनके मुद्दों को सुनने के लिए चंडीगढ़ आए थे. कुछ दिन पहले चार मंत्रियों और पार्टी के कई विधायकों ने अधूरे वादों को लेकर मुख्यमंत्री के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किया था. सिद्धू गुट अमरिंदर पर कांग्रेस आलाकमान द्वारा दिए गए 18 सूत्री कार्यक्रम पर कार्रवाई करने के लिए दबाव बना रहा है. इसमें बेअदबी और बाद में पुलिस गोलीबारी की घटनाओं में कार्रवाई, मादक पदार्थ रैकेट के ‘‘बड़े तस्करों’’ की गिरफ्तारी और निजी कंपनियों के साथ हस्ताक्षरित बिजली खरीद समझौतों को रद्द करना शामिल है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने का फैसला सोनिया गांधी लेंगी- सूत्र" href="https://ift.tt/38ybfcM" target="_blank" rel="noopener">प्रशांत किशोर को कांग्रेस में शामिल करने का फैसला सोनिया गांधी लेंगी- सूत्र</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LPG Price Hike: जेडीयू बोली- एलपीजी की बढ़ी हुई कीमत वापस ले मोदी सरकार" href="https://ift.tt/3jAgezV" target="_blank" rel="noopener">LPG Price Hike: जेडीयू बोली- एलपीजी की बढ़ी हुई कीमत वापस ले मोदी सरकार</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
from india https://ift.tt/3gT2zC6
via
0 Comments