About Me

header ads

Durga Puja 2021: दुर्गा पूजा के मौके पर सीएम ममता की बन रही विशेष मूर्ति, हाथ में होगा त्रिशूल और विकास का हथियार

<p style="text-align: justify;"><strong>Durga Puja 2021:</strong> दुर्गा पूजा को आने में अब बस कुछ ही समय बचा है और इस बार कोलकाता के लोग दुर्गा माता को नए और अनोखे रूप में देखेंगे. कोलकाता के कुमारतुली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मूर्ति बनाई जा रही है. हालांकि, इस दस हाथ की मूर्ति के हाथ में त्रिशूल और अन्य हथियारों के बजाय केवल विकास का हथियार होगा.</p> <p style="text-align: justify;">इस साल पूर्वी कोलकाता के बागुईआटी में एक पूजा समिति ने इस तरह की एक फैंसी थीम की योजना बनाई है. हर साल पूजा पंडाल कुछ अनोखा बनाने की कोशिश रहती है. वित्तीय संकट की हालत में भी पूजा संगठन कुछ नई थीम के बारे में सोच रहे हैं और ऐसी सोच के माध्यम से ही यह थीम आया. न केवल देवी की मूर्ति बल्कि इस साल की दुर्गा पूजा में पूरे पूजा पंडाल में राज्य सरकार की विकास परियोजना का स्पर्श होगा.</p> <p style="text-align: justify;">मूर्तियों के अलावा राज्य सरकार की जन-उन्मुख परियोजनाएं भी हैं जो इस पंडाल में देखने को मिलेगी. पंडाल के प्रवेश द्वार को आंख के आकार में बनाया जा रहा है. जो राज्य सरकार के 'चोकर आलो' प्रोजेक्ट को लोगों के सामने दर्शाएगा. इसके अंदर विकास की दस भुजाओं वाली मुख्यमंत्री की प्रतिमा होगी. पंडाल के अंदर मुख्यमंत्री की दस हाथ की मूर्ति होने पर भी मां दुर्गा की मूर्ति की पूजा की जाएगी. इसलिए ममता की इस मूर्ति को दुर्गा प्रतिमा के बगल में थीम के तहत रखा जाएगा. इस दशकोणीय मूर्ति को कुमारतुली के प्रसिद्ध वयोवृद्ध कलाकार मिंटू पाल के जरिए बनाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले साल कोरोना महामारी की थीम पर सजा था कोलकाता का दुर्गा पंडाल</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं पिछले साल कोलकाता के एक पंडाल में देवी दुर्गा की एक अपरंपरागत व्याख्या थी, जिसमें इसका उद्देश्य उन श्रमिकों के संघर्षों को उजागर करना था, जिन्हें लॉकडाउन के दौरान अपने गृह राज्यों में वापस जाना पड़ा था. कोलकाता के बेहाला में बरिशा क्लब दुर्गा पूजा समिति द्वारा स्थापित पंडाल में देवी को एक कार्यकर्ता के रूप में दर्शाया गया है, जो अपने बच्चे के साथ अपने गृह राज्य वापस जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;">कोलकाता के बरहामपुर में एक पंडाल में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को देवी द्वारा मारे गए राक्षस महिषासुर के रूप में प्रदर्शित किया गया था. विचित्र मूर्ति की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी. वहीं मोहम्मद अली पार्क के यूथ एसोसिएशन ने कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम पंक्ति के लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए मास्क में पुलिस और डॉक्टरों की मूर्तियों की विशेषता वाला एक पंडाल बनाया था. इसके अलावा कोलकाता में एक पंडाल ने महिषासुर की पारंपरिक मूर्ति को एक 'कोरोनासुर' से बदल दिया, जिसमें दानव में वायरस के मुकुट जैसी आकृति थी.</p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p> <p><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="West Bengal News: बंगाल में बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक बिश्वजीत दास टीएमसी में हुए शामिल" href="https://ift.tt/3sZMfEJ" target="_blank" rel="noopener">West Bengal News: बंगाल में बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक बिश्वजीत दास टीएमसी में हुए शामिल</a></strong><br /><strong><a title="Narada Sting Tape Case: विशेष अदालत ने लिया संज्ञान, बंगाल के दो मंत्रियों और तीन अन्य को किया तलब" href="https://ift.tt/3jAv8q4" target="_blank" rel="noopener">Narada Sting Tape Case: विशेष अदालत ने लिया संज्ञान, बंगाल के दो मंत्रियों और तीन अन्य को किया तलब</a></strong></p>

from india https://ift.tt/2YhgfRc
via

Post a Comment

0 Comments