About Me

header ads

‘छपाक’ में दिखीं तेज़ाब पीड़िता की मदद को आगे आईं दीपिका पादुकोण, किडनी ट्रांसप्लांट को दिए ₹15 लाख

<p style="text-align: justify;">बिजनौर की रहने वाली तेज़ाब पीड़िता बाला की मदद के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मदद का हाथ बढ़ाया है. दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 16 लाख रुपये की आर्थिक मदद का इंतज़ार कर रहीं थीं. दीपिका ने बाला की मदद को चल रहे क्राउड फ़ंडिंग अभियान में 15 लाख रुपये की मदद की. बता दें कि तेज़ाब पीड़िताओं की मदद को चलने वाली संस्था छांव फ़ाउंडेशन के साथ जुड़ीं बाला, दीपिका के साथ फ़िल्म &lsquo;छपाक&rsquo; में भी नज़र आ चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जानिए&nbsp;क्या&nbsp;है&nbsp;पूरा&nbsp;मामला</strong></p> <p style="text-align: justify;">एसिड अटैक सर्वाइवर बाला को शुरूआती दिक़्क़तों के बाद दिल्ली के सफ़दरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी जांचों के बाद पता चला कि उनकी किडनियों में गंभीर संक्रमण है और ट्रांसप्लांट की ज़रूरत है. बाला के किडनी ट्रांसप्लांट के लिए छांव फ़ाउंडेशन ने 16 लाख रूपए जुटाने को क्राउड फ़ंडिंग अभियान शुरू किया. तीन दिन पहले शुरू हुए इस अभियान को दीपिका पादुकोण ने एक ही दिन में 15 लाख रुपये देकर पूरा कर दिया. दीपिका ने पहले 10 लाख रुपये दिए और देर शाम 5 लाख रुपये डोनेट किए. फ़िलहाल बाला के इलाज को 16,00,558 रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>&lsquo;छपाक&rsquo;&nbsp;में&nbsp;दीपिका&nbsp;के&nbsp;साथ&nbsp;आई&nbsp;थीं&nbsp;नज़र</strong></p> <p style="text-align: justify;">मेघना गुलज़ार के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'छपाक&rsquo; में बाला दीपिका के साथ नज़र आई थीं. तेज़ाब हमलों को लेकर बनी इस फ़िल्म के प्रमोशन के दौरान बाला ने न सिर्फ़ दीपिका बल्कि रणवीर सिंह के साथ भी लंबा वक़्त बिताया था. यही वजह है कि बाला के बारे में जानकारी होते ही दीपिका बाला की मदद को आगे आईं. छांव फाउंडेशन के मुखिया आशीष शुक्ला ने दीपिका से प्राप्त डोनेशन के बारे में पुष्टि की है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2012&nbsp;में&nbsp;हुआ&nbsp;था&nbsp;एसिड&nbsp;अटैक, 2017&nbsp;में&nbsp;शीरोज&nbsp;से&nbsp;जुड़ीं</strong></p> <p style="text-align: justify;">पश्चिमी यूपी के बिजनौर की रहने वाली बाला पर उनके मकान मालिक ने एसिड अटैक किया था. इस दौरान उनके दादा भी साथ थे जिनकी इस हादसे में मौत हो गई. इस हमले में बाला के चेहरे समेत गला और बाल भी जल गए थे. हादसे के बाद बाला को 12 सर्जरी करानी पड़ी थी.</p> <p style="text-align: justify;">2017 में बाला छांव फ़ाउंडेशन के द्वारा तेज़ाब पीड़िताओं के लिए चलाए जाने वाले कैफ़े शीरोज़ हैंगआउट से जुड़ीं. यहां से जुड़ने के बाद वह आत्मनिर्भर बनीं और अपने किसान पिता, मां और भाई-बहनों की आर्थिक मदद करने लगीं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Karan Johar- Kangana Ranaut ने Sidharth Shukla को दी श्रद्धांजलि, एक्टर की मौत की खबर से हुए शॉक्ड" href="https://ift.tt/38yqRNd" target="_blank" rel="noopener">Karan Johar- Kangana Ranaut ने Sidharth Shukla को दी श्रद्धांजलि, एक्टर की मौत की खबर से हुए शॉक्ड</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Rhea Chakraborty सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर हुईं इमोशनल, शेयर किया पोस्ट" href="https://ift.tt/3DIcCUn" target="_blank" rel="noopener">Rhea Chakraborty सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर हुईं इमोशनल, शेयर किया पोस्ट</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3jEggqv
via

Post a Comment

0 Comments