About Me

header ads

Maharashtra Dahi Handi Utsav: सीएम आवास के नजदीक दही हांडी तोड़ने पर MNS उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज

<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra Dahi Handi Utsav:</strong> महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के एक वरिष्ठ नेता और पार्टी के एक कार्यकर्ता ने प्रतिबंध के बावजूद मंगलवार को व्यस्त कलानगर जंक्शन के पास दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसको लेकर पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उपनगरीय बांद्रा में जहां यह दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया गया, वह जगह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के काफी करीब स्थित है. खेरवाड़ी पुलिस ने एमएनएस उपाध्यक्ष अखिल चित्रे और पार्टी कार्यकर्ता ओंकार खांडेकर के खिलाफ मामला दर्ज किया है.</p> <p style="text-align: justify;">घटना के एक वीडियो में दो लोगों में से एक मुख्य सड़क के किनारे खड़ा है और दूसरा उसके कंधों पर बैठा है और एक पेड़ के तने से बंधी 'दही हांडी' (दही से भरा मिट्टी का घड़ा) तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है.&nbsp;एमएनएस उपाध्यक्ष अखिल चित्रे ने कहा, &ldquo;पुलिस ने मेरे और एक अन्य पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवहेलना) के तहत मामला दर्ज किया और हमें खेरवाड़ी पुलिस थाने में आने के लिए कहा है. हम सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करेंगे.&rsquo;&rsquo;</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">MNS leader Akhil Chitre was seen breaking Dahi Handi outside Matoshree, residence of Maharashtra CM Uddhav Thackeray, earlier today. Case registered against him &amp; an MNS worker<br /><br />A total of nine cases have been registered so far in connection with Dahi Handi celebrations in Mumbai <a href="https://t.co/APm7Wx2I5I">pic.twitter.com/APm7Wx2I5I</a></p> &mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1432728512322936838?ref_src=twsrc%5Etfw">August 31, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि दही हांडी कार्यक्रम आयोजित करने के आरोप में वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर सहित एमएनएस के कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुंबई के कस्तूरबा मार्ग, घाटकोपर, वर्ली, काला चौकी, दादर और साकीनाका पुलिस थानों में अब तक छह प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.&nbsp;मुख्यमंत्री ने पिछले सप्ताह लोगों से कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने की अपील की थी.&nbsp;एमएनएस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रतिबंध की अवहेलना करते हुए मुंबई, ठाणे और पालघर में विभिन्न स्थानों पर 'दही हांडी' कार्यक्रम आयोजित किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Asaram News: कोर्ट ने आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए सजा निलंबित करने का आसाराम का अनुरोध खारिज किया, जानें क्या कहा?" href="https://ift.tt/2Y8XfEh" target="_blank" rel="noopener">Asaram News: कोर्ट ने आयुर्वेदिक इलाज कराने के लिए सजा निलंबित करने का आसाराम का अनुरोध खारिज किया, जानें क्या कहा?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="West Bengal News: बंगाल में बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक बिश्वजीत दास टीएमसी में हुए शामिल" href="https://ift.tt/3sZMfEJ" target="_blank" rel="noopener">West Bengal News: बंगाल में बीजेपी को लगा एक और झटका, विधायक बिश्वजीत दास टीएमसी में हुए शामिल</a></strong></p> <p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/odmHZVWb7ws" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>

from india https://ift.tt/3jwEvH5
via

Post a Comment

0 Comments