<p style="text-align: justify;">बेंगलुरु के कोरमंगला में बीती रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार का एक्सीडेंट हो गया. इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग कार में सवार थे. तेजी से आ रही ऑडी कार ने बिजली के खंबे पर टक्कर मार दी, जिसमें छह लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक व्यक्ति ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.</p> <p style="text-align: justify;">अडुगोडी पुलिस स्टेशन के मुताबिक आज सुबह बेंगलुरु के कोरमंगला इलाके में एक कार दुर्घटना में 7 लोगों की मौत हो गई.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANI/status/1432537254350639111[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार सभी लोग दोस्त थे, जो बेंगलुरु में रहते थे. इनमें तीन महिलाएं और चार पुरुष थे. सभी 20-30 साल की उम्र के थे. अब सभी शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा. फिलहाल मामला आडूगुड़ी ट्रैफिक स्टेशन में दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या ड्राइवर नशे में था. क्योंकि रोड पूरी तरह से खाली था, वहां कोई अन्य वाहन नहीं था. माना जा रहा है कि दुर्घटना लापरवाही, तेज गति से गाड़ी चलाने के कारण हुईं. ड्राइवर बहुत तेज गाड़ी चला रहा था, जिस वजह से उसने अपना संतुलन खो दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/uttarakhand-5-dead-in-heavy-rain-following-cloudburst-in-dharchula-of-pithoragarh-dist-1961048">उत्तराखंड के धारचूला में बादल फटा, मकानों के ढहने से तीन बहनों समेत 5 महिलाओं की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/world/america-says-no-deadline-for-those-who-wants-to-leave-afghanistan-we-will-help-1961062">अमेरिका का बड़ा बयान- जो अफगान से निकलना चाहते हैं, उनके लिए कोई डेडलाइन नहीं, हम मदद करेंगे</a></strong></p>
from india https://ift.tt/38tzHfb
via
0 Comments