<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> देश में कोरोना के केस में कमी देखने को मिल रही है लेकिन कुछ राज्यों में अचानक से बढ़ती संक्रमण दर ने चिंता बढ़ा दी है. सरकार भी इसे लेकर अलर्ट हो गई है. देश में रोजोना आने वाले कोरोना के मामले 40 हजार के आसपास हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से 50 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">केरल में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 728 नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान 65 लोगों की मौत हो रही है, जबकि कुल सक्रिय केस 1 लाख 67 हजार 379 हो गई है. केरल के अलावा महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय केस 78 हजार 962 हैं, कर्नाटक में 24 हजार 144 सक्रिय केस आंध्र प्रदेश में 21 हजार 19 और तमिलनाडु में 20 हजार 524 सक्रिय केस हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना संक्रमण की R वैल्यू का बढ़ना है असली चिंता</strong><br />कोरोना के बढ़ते केसों से ज्यादा चिंता की बात है कि कोरोना संक्रमण की R वैल्यू का बढ़ना. एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति जितने लोगों को संक्रमित करता है इसे R वैल्यू कहते हैं. अगर एक व्यक्ति 1 शख्स को संक्रमित करता है तो R वैल्यू 1 होगी, लेकिन अगर एक शख्स 2 लोगों को संक्रमित करता है तो ये वैल्यू दो होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्यों बढ़ती R Value ने लेकर सरकार की चिंता बढ़ा दी है </strong><br />जिस R Value को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ी हुई हैं. देश में कोरोना की रफ्तार को बढ़ाने में R Value भूमिका निभा चुका है. मार्च 2021 में जब देश में दूसरी लहर पूरे जोरों पर थी तब R Value 1.37 थी. उसके बाद अप्रैल 2021 में जब प्रकोप कम होना शुरू हुआ तब ये वैल्य 1.18 हो गई. मई 2021 में R Value 1.10, जून 2021 में ये वैल्यू घटकर 0.96 हो गई. लेकिन जुलाई के अखिरी हफ्ते में इसमें बढोतरी शुरू हो गई है और ये 1 पर पहुंच गई है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोग नहीं माने तो जल्द आएगी तीसरी लहर- एक्सपर्ट्स</strong><br />देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जुलाई के दौरान कमी आई लेकिन महामारी से मौतों का सिलसिला जारी रहा. हालांकि जुलाई के अंतिम हफ्तों में मामलों का आंकड़ा 30 से 40 हजार के बीच रहा और वायरस से मौतों का सिलसिला जारी रहा. जुलाई में कोरोना से 25 हजार से ज्यादा मौतें हुई. जुलाई में देशभर में 25,281 लोगों ने वायरस से अपनी जान गंवा दी.</p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना को लेकर जिस तरह लापरवाही बरती जा रही है अगर लोग नहीं माने तो तीसरी लहर आने में देर नहीं लगेगी. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>4 घंटों में 40,134 नए कोरोना केस आए</strong><br />पिछले 24 घंटों में 40,134 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,946 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2766 एक्टिव केस बढ़ गए. महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 16 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल 4 लाख 13 हजार 718 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="https://ift.tt/3jfSe3C Reopening: आज से पंजाब, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में खुले स्कूल, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है अनिवार्य</strong></a></p> <p><a href="https://ift.tt/3zY8Nb9 Success Story: पिता के आखिरी शब्दों ने बदली हिमांशु नागपाल की जिंदगी, तमाम चुनौतियों के बावजूद पहले प्रयास में बने आईएएस</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3jbyZbu
via
0 Comments