About Me

header ads

जयपुर की कंपनी ने 'मनी हाइस्ट' देखने के लिए कर्मचारियों को दी छुट्टी, काम का दबाव कम करने के लिए कदम

<p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर:</strong> लगातार काम करने से बोरियत हो ही जाती है, काम का प्रेशर कम करने के लिए तरह तरह के तरीके खोजे जाते हैं. जयपुर की भी एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को खुशी का ऐसा ही लम्हा दिया है.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल कोरोना काल ने जिंदगी जीने का तरीका बदल दिया है, खान-पान से लेकर मनोरंजन का तरीका तब्दील हो चुका है. लॉकडाउन में जब जिंदगी घरों में कैद हुई तो थियेटर बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज के लिए लोगों की दीवानगी और बढ़ गई.</p> <p style="text-align: justify;">अब जयपुर की एक कंपनी वर्वलॉजिक ने अपने कर्मचारियों से कोरोना काल में काम के दबाव को कम करने के लिए छुट्टी का ही एलान कर दिया है ताकि कर्मचारी जाकर वेब सीरीज मनी हाइस्ट का नया सीजन देख सकें. नेटफ्लिक्स पर मनी हाइस्ट ऐसी ही एक वेब सीरीज है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">वर्वलॉजिक के सीईओ अभिषेक जैन ने कहा, ''पहले हमने सोचा कि ऑफिस में दिखाते हैं, फिर हमने कहा कि नहीं सब घर में बैठकर देखेंगे. जिसके पास सब्सक्रिप्शन नहीं होगा उसे हम सब्सक्रिप्शन भी देंगे. हमें पता चला कि इस फैसले से सब खुश हैं. सभी लोग लंबे समय से इसका इंतजार कर रहे थे.''</p> <p style="text-align: justify;">वर्क फ्रॉम होम के बाद दो महीने से दफ्तर में काम कर रहे कर्मचारियों को जब वेब सीरीज के लिए छुट्टी का पता लगा तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कंपनी की तरफ से घर पर वेब सीरीज देखने के लिए छुट्टी की हर तरफ चर्चा हो रही है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/vaccination-new-record-more-than-1-32-crore-doses-were-given-in-a-day-65-crore-doses-were-given-so-far-1961488">देश में वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड: एक दिन में 1.32 करोड़ से ज्यादा डोज दिए गए, अब तक दी गई 65 करोड़ डोज</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/first-indigneious-anti-drone-system-deal-for-navy-ann-1961519">ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए भारतीय नौसेना ने BEL से किया एंटी-ड्रोन सिस्टम का करार, लेजर तकनीक पर होगा आधारित</a></strong></p>

from india https://ift.tt/2WFkyFi
via

Post a Comment

0 Comments