<p style="text-align: justify;">मध्यप्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कई जिले बाढ़ की कगार पर पहुंच चुके हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. जिसके कारण यातायात पूरी तरह प्रभावित होने के साथ ही कई ट्रेनें भी रद्द करनी पड़ी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>700 से ज्यादा लोगों को बचाया गया</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया है. सीएम शिवराज का कहना है कि उन्हें शिवपुरी जिला कलेक्टर ने बताया कि इलाके में पानी काफी तेजी से घटने लगा है. इसके अलावा वहां पर 700 से ज्यादा लोगों को बचाया भी गया है, जिसमें किसी के हताहत होने के कोई खबर नहीं है. इसके अलावा अब सेना के जवान नरवर और पोहरी इलाके में पहुंचकर अभियान चलाएंगे.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Madhya Pradesh CM Shivraj S Chouhan takes stock of the flood situation in the state<br /><br />"Shivpuri Dist Collector informed that water is receding. More than 700 people were rescued, no casualties were expected. Army personnel will reach Narwar and Pohri area tonight," says CM <a href="https://t.co/xeBSOxPN6c">pic.twitter.com/xeBSOxPN6c</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1422614931560493058?ref_src=twsrc%5Etfw">August 3, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>700 से ज्यादा लोगों गिरे दो पुल </strong></p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि लगातार हो रही बारिश के कारण दतिया जिले में सिंध नदी पर स्थित दो पुल मंगलवार को क्षतिग्रस्त होकर गिर पड़े. बताया जा रहा है कि बाढ़ के पानी के लगातार बढ़ने के कारण पुल को नुकसान हुआ. वहीं सिंध नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण शिवपुरी जिले में स्थित अटल सागर डैम के 10 दरवाजों को खुला गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बाढ़ की चपेट में 11 सौ से ज्यादा गांव</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम शिवराज का कहना है कि लगातार हो रही बारिश के कारण ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के लगभग 1,100 से ज्यादा गांव बाढ़ की चपेट में बने हुए हैं. जहां पर फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए SDRF की टीम के साथ ही सेना की 4 यूनिट्स को लगाया गया है. इसके अलावा उन्होंने बाढ़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी चर्चा की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3CmwhsH R Value: भारत के आठ राज्यों में कोरोना के आर वैल्यू में बढ़ोतरी | जानें किस राज्य में कैसी है स्थिति?</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3rToq0U Raid: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के ठेके में हुई धांधली को लेकर सीबीआई ने चार राज्य में की छापेमारी</strong></a><br /><br /></p>
from india https://ift.tt/2Vnk1qF
via
0 Comments