<p style="text-align: justify;">भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने मंगलवार को कहा कि भारत का संविधान और महिलाएं तब तक सुरक्षित रहेंगी जब तक हिंदू देश में बहुसंख्यक हैं. रवि ने कहा, ‘‘जब तक इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं, तब तक डॉ बी आर आंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान रहेगा. जब तक हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे, तब तक समान अवसर होंगे, एक बार हिंदू अल्पसंख्यक हो गए तो गंधार(अफगानिस्तान) के साथ जो हुआ, वह यहां भी होगा.’’</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी नेता ने कहा कि जो लोग आंबेडकर के संविधान की रक्षा करना चाहते हैं, उन्हें ‘इस सच्चाई’ को नहीं भूलना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘धर्मनिरपेक्षता और धार्मिक सहिष्णुता हमारा (हिंदू) मूल विश्वास है. जब तक सहिष्णुता वाले लोग बहुसंख्यक रहेंगे, तब तक धर्मनिरपेक्षता रहेगी, महिलाओं की सुरक्षा रहेगी. सहिष्णुता वाले लोगों के अल्पसंख्यक बनने पर अफगानिस्तान जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाएगी ... जब वे (गैर-हिंदू) बहुसंख्यक होते हैं तो वे शरीयत की बात करते हैं, आंबेडकर के संविधान के बारे में नहीं.’’ इसके अलावा, चिकमगलूर के विधायक ने कांग्रेस से ‘‘निष्पक्ष रूप से राजनीति करने और तुष्टीकरण की राजनीति को रोकने’’ का आग्रह किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>AIMIM की तुलना तालिबान से की</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीटी रवि ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM) और सोशल डोमेक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) के विचारधारा की तुलना तालिबान से कर दी. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम कर्नाटक का तालिबान है. एआईएमआईएम और एसडीपीआई की विचारधारा तालिबान की तरह है. कलबुर्गी के लोग तालिबानी विचारधारा को स्वीकार नहीं करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि कलबुर्गी नगर निगम चुनाव में बीजेपी बहुमत से जीतेगी. हमारा लक्ष्य विकास और हिंदुत्व है.'' रवि ने कहा कि लोगों को अब कांग्रेस पर भरोसा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Punjab News: अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला" href="https://ift.tt/3DzllbD" target="_blank" rel="noopener">Punjab News: अकाली दल ने पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की, जानें क्या है पूरा मामला</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Maharashtra Dahi Handi Utsav: सीएम आवास के नजदीक दही हांडी तोड़ने पर MNS उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज" href="https://ift.tt/3jwEvH5" target="_blank" rel="noopener">Maharashtra Dahi Handi Utsav: सीएम आवास के नजदीक दही हांडी तोड़ने पर MNS उपाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3kE0pHH
via
0 Comments