<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> ड्रोन के खतरे को भांपते हुए भारतीय नौसेना ने पहले एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए भारत इलेक्ट्रोनिक्स लिमिटेड (बीईएल) से करार किया है. लेजर तकनीक पर आधारित ये सि‌स्टम ड्रोन को जाम कर मार गिरा सकता है. रक्षा मंत्रालय का दावा है कि ये पहला स्वदेशी एंटी-ड्रोन सिस्टम है जो सशस्त्र सेनाओं के बेड़े में शामिल किया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, ये नेवल एंटी ड्रोन सिस्टम (एनएडीएस) डीआरडीओ ने तैयार किया है और बीईएल इ‌सका उत्पादन कर रहा है. नेवल एंटी ड्रोन सिस्टम 'सॉफ्ट-किल' और 'हार्ड-किल' दोनों ही विकल्पों में उपलब्ध होगा. इस सिस्टम का पहला इस्तेमाल इसी साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में किया गया था. इसके बात गुजरात में मोदी-ट्रंप के रोड-शो और फिर लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि मंगलवार को बीईएल, डीआरडीओ और भारतीय नौसेना के वरिष्ट अधिकारियों की मौजूदगी में ये करार किया गया. करार में एनएडीएस सिस्टम के मोबाइल और स्टेटिक वर्जन शामिल है. मोबाइल वर्जन एक ट्रक पर लगाया गया है. </p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, एनएडीएस सिस्टम किसी भी माइक्रो-ड्रोन को तुरंत पता लगाकर उसे जाम कर सकता है. इस‌ सिस्टम को भारतीय नौसेना के सभी सामरिक महत्व के बेस‌ पर तैनात किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;">एनएडीएस‌ सिस्टम रडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल, इंफ्रारेड सेंसर और रेडियो फ्रीक्वंसी की मदद से ड्रोन को डिटेक्ट कर जाम कर सकता है. डीआरडीओ की आरएफ-ग्लोबल नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम (जीएनएसएस) से ड्रोन को इस्तेमाल करने वाले कंट्रोलर की फ्रीक्वंसी का पता लगाकर सिग्नल को जान कर सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, बेहद ही जल्द ये एनएडीएस सिस्टम नौसेना को मिलने शुरू हो जाएगें. इसके अलावा जल्द ही थलसेना और वायुसेना भी बीईएल से इन एंटी ड्रोन सिस्टम का करार किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Banwarilal Purohit: बनवारीलाल पुरोहित बने पंजाब के नए राज्यपाल, चंडीगढ़ के प्रशासक भी होंगे" href="https://ift.tt/3zLeERe" target=""><strong>Banwarilal Purohit: बनवारीलाल पुरोहित बने पंजाब के नए राज्यपाल, चंडीगढ़ के प्रशासक भी होंगे</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3jxUPre
via
0 Comments