<p style="text-align: justify;"><strong>SCO Defence Ministers Meet:</strong> पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की मौजदूगी में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आंतकवाद को अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. राजनाथ सिंह तजाकिस्तान की राजधानी दुसांबे में एससीओ-देशों के रक्षा मंत्रियों को संबोधित कर रहे थे. राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी तरह का आतंकवाद और आतंक को समर्थन करना फिर चाहे वो सीमा-पार से आतंकवाद हो या किसी और तरह से, और फिर चाहे वो कोई भी हो किसी भी इरादे से करता है, वो मानवता के खिलाफ अपराध करता है. रक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि भारत आतंकवाद के किसी भी स्वरूप के खिलाफ लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है.</p> <p style="text-align: justify;">रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि एससीओ के देश यूरेशियन महाद्वीप का करीब तीन-पांचवें हिस्से को कवर करता है और हमारी पृथ्वी की लगभग आधी आबादी शामिल है. ऐसे में ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक स्थिर और सुरक्षित क्षेत्र बनाने में योगदान दें. उन्होनें कहा कि इसी भावना से अफगानिस्तान की मदद करता है, जो दशकों से हिंसा और तबाही का सामना कर रहा है. अब तक भारत ने अफगानिस्तान में 500 परियोजनाएं पूरी की है और 3 बिलियन डॉलर की कुल विकास सहायता दी है.</p> <p style="text-align: justify;">शंघाई कॉपरेशन ऑर्गनाइजेशन यानि एससीओ संगठन में भारत&zwnj; और पाकिस्तान के अलावा रूस, चीन, तजाकिस्तान, उज़्बेकिस्तान, किर्गिज़स्तान और कजाकिस्तान सहित कुल 8 देश हैं. कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा की गैर-पारंपरिक खतरों के लिए भी सभी देशों को तैयार रहना होगा. उन्होनें कहा कि इसी तरह से जलवायु परिवर्तन, फूड-सिक्योरिटी और वॉटर-सिक्योरिटी भी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समस्याएं पैदा कर सकती हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में कोरोना महामारी से लड़ने में देश की सेनाओं और डीआरडीओ की एक अहम भूमिका रही है. इसके अलावा भारत ने दुनिया-भर के देशों की महामारी से लड़ने में मदद की. भारत ने 90 देशों को करीब 6.6 करोड़ कोरोना-वैक्सीन की डोज़ मुहैया कराईं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="रफाल फाइटर जेट की दूसरी स्कॉवड्रन बंगाल के हासिमारा में तैयार, पूर्वी सीमाओं की हवाई सुरक्षा होगी मजबूत" href="https://ift.tt/2UPTFhj" target="_blank" rel="noopener">रफाल फाइटर जेट की दूसरी स्कॉवड्रन बंगाल के हासिमारा में तैयार, पूर्वी सीमाओं की हवाई सुरक्षा होगी मजबूत</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3f4u22W
via