<p style="text-align: justify;"><strong>बेंगलुरुः</strong> कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर मंगलवार को बसवराज बोम्मई को चुने जाने के बाद उनकी पत्नी चेनम्मा बसवराज ने कहा कि उनके कठिन परिश्रम का यह परिणाम है और वह उनसे सबके फायदे के लिए काम करने को कहेंगी. बोम्मई को मंगलवार को बी एस येदियुरप्पा की जगह बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. येदियुरप्पा ने सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">चेनम्मा ने यहां पत्रकारों से कहा, &lsquo;&lsquo;एक मुख्यमंत्री की पत्नी होने के नाते मैं उनसे वह काम करने को कहूंगी जिससे सबको फायदा हो.&rsquo;&rsquo; बोम्मई के राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि यह भगवान के आशीर्वाद से हुआ है. उन्होंने कहा, &lsquo;&lsquo;हमें लगता है कि बसवराज की मेहनत रंग लाई है. हमें लगता है कि वह अच्छा काम करेंगे जैसा उन्होंने कोविड महामारी के दौरान किया.&rsquo;&rsquo;</p> <p style="text-align: justify;">चेनम्मा ने येदियुरप्पा सरकार में मंत्री के रूप में बोम्मई के अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि उनके पति एक सफल मुख्यमंत्री होंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बोम्मई ने अपने पिता को एक मुख्यमंत्री के रूप में देखा है जो उन्हें अच्छा काम करने के लिए प्रोत्साहित करेगा. बसवराज बोम्मई के पिता एस आर बोम्मई 1988-1989 के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री रहे थे.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि बी एस येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कर्नाटक के गृह मंत्री बसवराज बोम्मई को सीएम पद के लिए चुना गया है. मुख्यमंत्री बोम्मई के साथ-साथ कर्नाटक में तीन उप मुख्यमंत्री भी बनाए जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक जो नेता उप मुख्यमंत्री बनाये जाएंगे उनमें हैं आर अशोक. वोक्कालिंगा समुदाय से आते हैं. गोविंद करजोल. एससी समुदाय से हैं और येदियुरप्पा की सरकार में भी उपमुख्यमंत्री थे और श्रीरामालु एसटी समुदाय से हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3zFyDAy Karnataka CM: बसवराज बोम्मई होंगे कर्नाटक के नए CM, बीजेपी विधायक दल की बैठक में लिया गया फैसला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3zF2gly New CM: जानें- कौन हैं बसवराज बोम्मई? जो होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/3f4jyka
via