<p style="text-align: justify;"><strong>दुमका:</strong> झारखंड अधिविद्य परिषद‍ के जरिए जारी माध्यमिक परीक्षा में जिले की बालिकाओं ने परचम लहराया है और टॉप टेन में छह छात्राओं ने अपनी जगह सुनिश्चित करायी है. शहर की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों का रिजल्ट इस बार बेहतर रहा है. जिले के रामगढ़ प्रखंड की शिवानी गुप्ता और काठीकुंड प्रखंड की सबा परवीन समान रूप से 474 अंक लाकर जिले की टॉपर बनी हैं.</p> <p style="text-align: justify;">रामगढ़ उच्च विद्यालय की छात्रा शिवानी गुप्ता के टॉपर बनने की सूचना से परिजन बेहद उत्साहित हैं. हार्डवेयर व्यवसायी पिता श्याम सुन्दर गुप्ता और मां डिम्पल देवी ने अपनी लाडली शिवानी को मिठाई खिलाकर आर्शीवाद दिया. शिवानी ने बताया कि आगे की पढाई वह मैथ और साईंस के साथ करेगी. उसकी इच्छा बैंकिंग सेक्टर में जाने की है. वह बैंक अधिकारी बनना चाहती है. शिवानी इस सफलता के पीछे अपने शिक्षक, माता-पिता का हाथ और आर्शीवाद मानती है.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं राजकीयकृत उच्च विद्यालय की छात्रा सबा परवीन ने 474 अंक लाकर प्रखंड और विद्यालय का नाम जिले भर में रोशन किया है. बेटी की इस सफलता से परिजन गौरांवित है और खुश है. सबा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, दादा जी और गुरुजनों को दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">सबा के पिता एजाजुल हक काठीकुंड बीआरसी में सीआरपी के पद पर कार्यरत है और माता कालिमा परवीन गृहणी है. सबा के दादा हमीद अंसारी उच्च विद्यालय के शिक्षक रह चुके है. जो अब सेवानिवृत हो चुके है. रामगढ़ प्रखंड के सपन कुमार मंडल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उनके परिजनों ने भी इस रिजल्ट पर खुशी जताई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a title="JAC Class 10 Results Announced: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 10वीं बोर्ड रिजल्ट, 95.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास" href="https://ift.tt/3rEIhAN" target="_blank" rel="noopener">JAC Class 10 Results Announced: झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने जारी किया 10वीं बोर्ड रिजल्ट, 95.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3li01R0
via
0 Comments