<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi Monsoon Update:</strong> राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में एक बार फिर से बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन बारिश होने से पारा कम रहा. मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में मानसून के कारण एक हफ्ते तक 'हल्की से मध्यम' बारिश हो सकती है. आज दिल्ली के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया गया है. भारी बारिश की वजह से सड़कों पर यातायात बाधित हो सकता है और निचले इलाकों में पानी जमा होना संभव है. बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कम 27.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 25.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.</p> <p style="text-align: justify;">पड़ोसी राज्य हरियाणा के कई इलाकों में भी भारी बारिश दर्ज की गई जिसकी वजह से गुरुग्राम में कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. चंडीगढ़ सहित पंजाब के कुछ स्थानों पर भी दिन में बारिश दर्ज की गई. गुरुग्राम में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति रही और यातायात प्रभावित हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम में 91.8 मिमी बारिश दर्ज की गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में इस महीने 381 मिमी बारिश </strong><br />दिल्ली में बेशक मानसून देरी से आया हो लेकिन अब राजधानी में अच्छी खासी बारिश हो रही है. शहर में अब तक 381 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है जो 2003 के बाद से जुलाई के लिए सबसे अधिक है. आईएमडी के अनुसार, सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार सुबह केवल तीन घंटों में 100 मिमी बारिश दर्ज की. यह भी आठ साल में जुलाई महीने में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश है.</p> <p style="text-align: justify;">निर्धारित समय से 16 दिन देरी से 13 जुलाई को मानसून आने के बावजूद राजधानी में इस महीने अब तक 14 दिन ऐसे दर्ज किए गए हैं, जब बारिश हुई है. लगभग 19 सालों में सबसे अधिक देर से आया मानसून अब दिल्ली में जमकर बरस रहा है. निचले इलाकों में पानी भर रहा है और लंबे समय तक यातायात बाधित हो रहा है. </p> <p style="text-align: justify;">आम तौर पर दिल्ली में जुलाई में 210.6 मिमी बारिश दर्ज की जाती है. शहर में पिछले साल 236.9 मिमी, 2019 में 199.2 मिमी और 2018 में 286.2 मिमी बारिश दर्ज की गई थी. साल 2013 में दिल्ली में 340.5 मिमी बारिश हुई थी. आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार जुलाई, 2003 में अब तक का रिकॉर्ड 632.2 मिमी बारिश है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/prime-minister-narendra-modi-twitter-followers-cross-70-million-mark-1946596">ट्विटर पर पीएम मोदी बने सबसे लोकप्रिय नेता, फॉलोअर्स की संख्या 70 मिलियन पहुंची</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3zGB2uK Meet: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री की मौजूदगी में राजनाथ सिंह बोले- आतंकवाद का समर्थन करना मानवता के खिलाफ</a></strong></p>
from india https://ift.tt/2VjWeYM
via
0 Comments