<p style="text-align: justify;"><strong>Cinematograph Bill:</strong> पहले से ही विवादों में घिर चुके Cinematograph Amendment Bill को लेकर आज हुई संसदीय समिति की बैठक में बवाल हो गया . सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति की इस बैठक के शुरू होते ही समिति में शामिल बीजेपी सदस्यों ने बैठक के बहिष्कार का ऐलान कर वॉकआउट कर दिया. इन सदस्यों ने निशाने पर थे समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद शशि थरूर .&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी के सदस्यों ने समिति के शशि थरूर पर बैठक का एजेंडा और उसकी बातें अपने तरीक़े से तोड़ मरोड़कर मीडिया में लीक करने का आरोप लगाया . बीजेपी के सांसद इस बात से भी नाराज़ थे कि बार बार आग्रह करने पर भी संसद सत्र के दौरान सदन के कामकाज के समय में ही समिति की बैठक बुलाई गई . जिन बीजेपी सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार किया उनमें निशिकांत दुबे , राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , लॉकेट चटर्जी , ज़फर इस्लाम और कुछ अन्य सांसद शामिल थे. इन सदस्यों ने समिति के अध्यक्ष शशि थरूर की शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी करने का फ़ैसला किया है .&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बीजेपी सांसदों के बहिष्कार के बाद समिति की बैठक शुरू हुई . बैठक में मशहूर अभिनेता कमल हसन और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन और प्रसिद्ध कवि प्रसून जोशी ने अपनी अपनी बात रखी . Cinematograph Amendment Bill में सेंसर बोर्ड द्वारा किसी फिल्म को सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद विशेष परिस्थिति में केंद्र सरकार द्वारा पुनर्विचार किए जाने का प्रावधान किया गया है . कमल हसन बिल के इस प्रावधान पर आपत्ति जताते हुए पहले ही इसे बोलने की आज़ादी के मौलिक अधिकार का हनन बता चुके हैं . वहीं प्रसून जोशी सेंसर बोर्ड के चेयरमैन की हैसियत से बैठक में पहुंचे थे .&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बुधवार को इस समिति की एक और अहम बैठक होने वाली है . इसमें पेगासस जासूसी कांड के मुद्दे पर चर्चा के लिए सूचना प्रौद्योगिकी, ग्रह और संचार मंत्रालय के अधिकारियों को बुलाया गया है . आज हुई समिति की बैठक में हुए बवाल को देखकर समझना मुश्किल नहीं है कि इस बैठक में क्या हो सकता है .&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र" href="https://ift.tt/3rDSkWP" target="">संसद में सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध जारी, आज भी हंगामे की भेंट चढ़ा मानसून सत्र</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3x89ehg
via