<p style="text-align: justify;"><strong>CBSE Results:</strong> सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एडुकेशन (CBSE) ने आज 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए. दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों ने भी 12वीं में इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली सरकार के कुल 922 स्कूलों में से 909 का परिणाम घोषित किया गया है और 13 स्कूलों का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ है. 909 स्कूलों में 875 स्कूल ऐसे हैं जहां रिज़ल्ट 100% रहा है यानी इन स्कूलों में सभी छात्र 12वीं की परीक्षा में सफल रहे. कुल 1,58,640 छात्रों का परिणाम घोषित किया गया है जिनमें से 1,58,571 छात्र पास हुए हैं और 5 छात्र पास नहीं हुए हैं. वहीं, 64 छात्रों की कम्पार्टमेंट आई है. 885 छात्रों को 95% से ज़्यादा अंक मिले हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल 2020 में 97.92% छात्र उत्तीर्ण हुए थे</strong></p> <p style="text-align: justify;">2021 में दिल्ली सरकार के स्कूलों में उत्तीर्ण छात्रों का कुल प्रतिशत 99.96% रहा है. साल 2020 में 97.92% छात्र उत्तीर्ण हुए थे, 2019 में 94.24% और 2018 में 90.64% छात्र उत्तीर्ण हुए थे. इस साल पास हुए छात्रों का क्वालिटी इंडेक्स 350.8 रहा. वहीं साल 2020 में क्वालिटी इंडेक्स 341.8, 2019 में 306.5 और 2018 में 291.3 था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सीएम केजरीवाल ने क्या कहा है?</strong></p> <p style="text-align: justify;">सीएम केजरीवाल ने दिल्ली सरकार के स्कूलों के परिणाम पर ट्वीट कर बधाई दी. केजरीवाल ने लिखा, "दिल्ली सरकार के स्कूलों के छात्रों, टीचर्स और पेरेंट्स को बधाई. दिल्ली एजुकेशन टीम को बधाई. ओवरऑल पास: 99.96% (पिछले साल 97.92%). 875 स्कूलो का परिणाम 100% रहा (पिछले साल ये संख्या 396 थी). 885 छात्रों का स्कोर 95% से ज़्यादा है (पिछले साल 442 छात्र थे). ये ऐतिहासिक है."</p> <p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/1421105059220230144[/tw]</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कोरोना के चलते इस साल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. और छात्रों तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर नम्बर दिए गए हैं.</p> <h4 style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></h4> <h4 class="article-title "><strong><a href="https://ift.tt/3Ca22VI डॉक्टरों और पैरामेडिक्स को भारत रत्न-पद्म अवॉर्ड दिलाने की मुहिम, दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पारित</a></strong></h4> <h4 class="article-title "><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/12th-round-of-india-china-meeting-military-commanders-disengagement-ann-1947421">भारत-चीन के मिलिट्री कमांडर्स के बीच 12वें दौर की अहम मीटिंग आज, डिसइंगेजमेंट पर होगी चर्चा</a></strong></h4>
from india https://ift.tt/3lbtCMd
via
0 Comments