About Me

header ads

राहुल गांधी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा खत, किसानों के लिए मांगी फसल ऋण चुकाने की राहत

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरूवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर उनसे किसानों द्वारा लिए गए अल्पकालिक फसल ऋणों के भुगतान के लिए दी गई मोहलत को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाने का आग्रह किया है. गांधी ने ऐसे ऋणों पर सभी दंडात्मक ब्याज से छूट की भी मांग की. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण समूचे देश के किसान गंभीर आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि केरल में उनके निर्वाचन क्षेत्र वायनाड में बड़ी संख्या में छोटे और हाशिये पर पड़े किसान रहते हैं. उन्होंने कहा कि केरल का एक बड़ा हिस्सा 2018 और 2019 में लगातार दो वर्ष आई बाढ़ों से तबाह हो गया है. गांधी ने कहा, &ldquo;किसान इससे उबर ही रहे थे कि कोविड महामारी आ गई. इसने किसानों की परेशानी को काफी बढ़ा दिया. फिलहाल, किसान ब्याज छूट योजना के तहत रियायती दर पर अल्प अवधि का फसल ऋण लेते हैं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, &ldquo; कई बार लगाए गए लॉकडाउन, आपूर्ति श्रृंखला में अड़चन और बाजार तक समिति पहुंच जैसे कई कारकों की वजह से किसानों की आय बुरी तरह से प्रभावित हुई है.&rdquo; गांधी ने कहा कि बढ़ते कर्ज के साथ-साथ भावी आर्थिक अनिश्चितता ने किसानों की वक्त पर कर्ज चुकाने की क्षमता को प्रभावित किया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि उन्हें उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोगों और संगठनों से ज्ञापन मिले हैं जिसमें अल्पकालिक ऋण को चुकाने पर स्थगन की गुजारिश की गई है. गांधी ने कहा, &ldquo; पूरे भारत में करोड़ों किसान इसी हालत में हैं. इस पृष्ठभूमि में, मैं आपसे अल्पकालिक फसल ऋणों के भुगतान के लिए दी गई मोहलत को 31 दिसंबर 2021 तक विस्तार देने और सभी दंडात्मक ब्याज माफ करने के लिए हस्तेक्षप का आग्रह करता हूं.&rdquo;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3BPqTOp एक्सपर्ट पैनल ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिश्रित खुराक पर स्टडी के लिए की मंजूरी की सिफारिश</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/samajwadi-party-will-soon-start-brahmin-convention-bsp-uttar-pradesh-election-mayawati-akhilesh-yadav-ann-1947038"><strong>समाजवादी पार्टी जल्दी शुरू करेगी ब्राह्मण सम्मेलन, कहीं इसकी वजह BSP तो नहीं?</strong></a><br /><br /></p>

from india https://ift.tt/3rPBNPC
via

Post a Comment

0 Comments