<p style="text-align: justify;"><strong>अगरतलाः</strong> त्रिपुरा में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता सुबल भौमिक समेत कई अन्य नेताओं ने गुरुवार को ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. इस दौरान मौके पर टीएमसी के वरिष्ठ नेता व सांसद डेरेक ओ ब्रायन, पश्चिम बंगाल के मंत्रियों बी बसु और मोलॉय घटक मौजूद थे. इन नेताओं ने सुबल भौमिक को पार्टी का झंडा सौंपा.</p> <p style="text-align: justify;">टीएमसी में शामिल होने से पहले सुबल भौमिक कांग्रेस और उसके पहले बीजेपी में भी रह चुके हैं. भौमिक त्रिपुरा बीजेपी इकाई के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं. बताया जा रहा है कि भौमिक के टीएमसी में शामिल होने के बाद राज्य में पार्टी और मजबूत होगी.</p> <p style="text-align: justify;">एक होटल के अहाते में गुरुवार को इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल इस कार्यक्रम को होटल के सभागार में आयोजित किया गया था लेकिन पुलिस ने कोरोना को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम को करने की इजाजत नहीं दी.</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम की अनुमति न मिलने के बाद टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ‘अप्रत्याशित घटना’ से बीजेपी की असुरक्षा की भावना जाहिर होती है. वहीं राज्य के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने कहा कि सभी को कोरोना नियमों का पालन करने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;">कार्यक्रम में पुलिस की ओर से हस्तक्षेप के बाद घटना की निंदा करते हुए भौमिक ने आरोप लगाया बीजेपी चाहती थी कि वह टीएमसी में न शामिल हों. उन्होंने कहा कि मुझे रोकने के लिए बीजेपी सरकार ने सोच समझकर यह कदम उठाया था.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी कई अन्य राज्यों के साथ-साथ केंद्र की ओर भी रुख किया है. इस कड़ी में ममता बनर्जी विपक्ष की कई नेताओं के साथ मुलाकात भी कर चुकी हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="CDSCO एक्सपर्ट पैनल ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिश्रित खुराक पर स्टडी के लिए की मंजूरी की सिफारिश" href="https://ift.tt/2VhQq1Z" target=""><strong>CDSCO एक्सपर्ट पैनल ने कोविशील्ड और कोवैक्सीन की मिश्रित खुराक पर स्टडी के लिए की मंजूरी की सिफारिश</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3ycCq8b
via
0 Comments