<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कोविड -19 वैक्सीन कोरोना संक्रमण से 97.4 फीसदी प्रोटेक्शन देती है. अपोलो हॉस्पिटल ग्रुप द्वारा कोरोना संक्रमण की जांच के लिए की गई एक स्टडी में यह दावा किया गया है. इस स्टडी में 3235 हेल्थकेयर वर्कर्स को शामिल किया गया था. हेल्थकेयर वर्कर्स में से 2480 ने वैक्सीन की दोनों डोज ली थी जबकि 755 एक डोज ले चुके थे. इन पर की गई स्टडी में चला कि टीकाकरण के बाद कोविड-19 संक्रमण मामूली रहा और इससे गंभीर बीमारी नहीं हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नर्सिंगकर्मियों में दूसरे स्टाफ की तुलना में संक्रमण की संभावना ज्यादा</strong><br />स्टडी के मुताबिक महिलाओं में संक्रमण का अनुपात 1.84 गुना अधिक था. इसमें बताया कि यह अधिकता मुख्य रूप से नर्सिंगकर्मियों के रूप में मरीजों की देखभाल में उनकी सक्रिय भागीदारी के कारण थी. संक्रमण की संभावना मेडिकल और नर्सिंगकर्मियों में पैरामेडिकल, प्रशासनिक और सहायक कर्मचारियों की तुलना में ज्यादा थी.</p> <p style="text-align: justify;">स्टडी में सामने आया कि 3235 टीकाकरण वाले हेल्थकेयर वर्कर्स में से 85 (2.63 प्रतिशत) अध्ययन अवधि के दौरान टीकाकरण के बाद कोविड -19 वायरस से संक्रमित हुए. अध्ययन में कहा गया है, "इनमें से &nbsp;65 (76.5 प्रतिशत) फुली वैक्सीनेटेड थे और 20 (23.5 प्रतिशत) आंशिक रूप से टीकाकरण करवा चुके थे और वैक्सीनेशन की प्रोटेक्शन रेट 97.4 प्रतिशत थी."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>किसी को आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ी</strong><br />स्टडी में शामिल हेल्थकेयर वर्कर्स में केवल दो को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता थी (0.06 प्रतिशत) और किसी को गहन आईसीयू की जरूरत नहीं पड़ी और कोई मौत नहीं हुई. स्टडी के मुताबिक सभी 85 संक्रमित मामलों में लॉस ऑफ टेस्ट एंड स्मैल के अलावा खांसी, बुखार, जैसे हल्के लक्षण थे.&nbsp;<br />&nbsp;&nbsp;<br /><strong>यह भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/demand-to-follow-the-standards-of-treatment-and-fees-in-private-hospitals-and-clinics-supreme-court-says-this-ann-1945818">निजी अस्पतालों और क्लिनिक में इलाज और फीस के मानकों के पालन की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को जारी किया नोटिस</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/new-delhi-pm-modi-targets-opposition-over-disruption-in-parliament-says-its-important-to-bring-this-mentality-in-front-of-public-1945773">संसद में हंगामे को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा- इस मानसिकता को जनता के सामने लाना जरूरी</a></strong></p>

from india https://ift.tt/2VdmELB
via