<p style="text-align: justify;"><strong>Basavaraj Bommai New Chief Minister of Karnataka:</strong> कर्नाटक में बीएस यदुरप्पा की जगह नया बसवराज बोम्मई को नया सीएम चुन लिया गया है. ताजपोशी का एलान मंगलवार को हुआ. आज सुबह 11 बजे बसवराज बोम्मई सीएम पद की शपथ लेंगे. CM के साथ 3 डिप्टी सीएम भी शपथ लेंगे, इनमें आर अशोका, गोविंद करजोल और श्रीरामुलु के नाम शामिल हैं. </p> <p style="text-align: justify;">जिन्हें ये लग रहा है कि कर्नाटक में येदियुरुप्पा से CM पद छीनकर उन्हें हाशिये पर ला दिया गया है, उन्हें फिर से सोचना चाहिए क्योंकि हारकर भी कर्नाटक की सियासत में येदियुरुप्पा जीत गए हैं. कर्नाटक में अब चर्चा है कि नया CM बनने के बाद भी कर्नाटक पर राज येदियुरुप्पा का ही रहेगा.</p> <p style="text-align: justify;">नए CM बसवराज बोम्मई को येदियुरुप्पा का शिष्य और बेहद चहेता माना जाता है. विधायक दल की बैठक में येदियुरुप्पा ने ही बोम्मई के नाम का प्रस्ताव रखा. बोम्मई को JDU से बीजेपी में लाने वाले येदियुरुप्पा ही माने जाते हैं.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल कर्नाटक में येदियुरुप्पा बीजेपी की मजबूरी हैं. लिंगायत समुदाय से आने वाले येदियुरुप्पा से किनारा करने का मतलब चुनावी दंगल में धोबीपछाड़ खाना है. 2013 में बीजेपी ये झेल चुकी है. </p> <p style="text-align: justify;">येदियुरुप्पा के इस्तीफे के बाद लिंगायत समुदाय बीजेपी से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार था, ऐसे में बीजेपी के पास येदियुरुप्पा की बात मानने के सिवा दूसरा चारा नहीं था. बसवराज बोम्मई भी लिंगायत समुदाय से आते हैं, इनके पिता एसआर बोम्मई 1988 में 281 दिन के लिए मुख्यमंत्री रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;">बसवराज बोम्मई अभी तक कर्नाटक के गृहमंत्री थे, अब मुख्यमंत्री बन गए हैं लेकिन राज अब भी येदियुरुप्पा का ही चलेगा. बता दें कि कर्नाटक में करीब 17% लिंगायत आबादी है, जिसका असर करीब 100 सीटों पर है. कर्नाटक में विधानसभा की कुल 224 सीटें हैं.</p>
from india https://ift.tt/3zGTFP7
via
0 Comments