<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> पेट्रोल डीजल की कीमतों में तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. आज एक बार फिर दोनों ईंधनों की कीमत में इजाफा हुआ है. आज पेट्रोल 35 पैसे प्रति लीटर और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. इस बढ़ोतरी के साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 98.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.18 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.</p> <p style="text-align: justify;">अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी देखी जा रही है तो वहीं घरेलू बाजार में तेल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. चार मई के बाद से आज 32वीं बाद तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>आपके शहर में आज पेट्रोल-डीजल का दाम<br /></strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>लखनऊ में आज पेट्रोल 95.97 रुपये और डीजल 89.59रुपये प्रति लीटर</li> <li>चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 95.03 रुपये और डीजल 88.81 रुपये प्रति लीटर</li> <li>रांची में पेट्रोल 94.35 रुपये और डीजल 94.12 रुपये प्रति लीटर</li> <li>भोपाल में पेट्रोल 107.07 रुपये और डीजल 97.93 रुपये प्रति लीटर</li> <li>पटना में पेट्रोल 100.81 रुपये और डीजल 94.52 रुपये प्रति लीटर</li> <li>बेंगलुरू में पेट्रोल 102.11 रुपये और डीजल 94.54 रुपये प्रति लीटर</li> <li>नोएडा में पेट्रोल 96.08 रुपये और डीजल 89.67 रुपये प्रति लीटर</li> <li>जयपुर में पेट्रोल 105.54 रुपये और डीजल 98.29 रुपये प्रति लीटर</li> <li>श्रीगंगानगर में पेट्रोल 110.09 रुपये और डीजल 102.42 रुपये प्रति लीटर</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>पेट्रोल-डीजल को ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में धमेंद्र प्रधान के खिलाफ शिकायत</strong><br />बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की एक अदालत में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ एक शिकायत दाखिल की गई है. मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में स्थानीय निवासी और परिवादी तमन्ना हाशमी ने प्रधान के खिलाफ दायर उक्त परिवाद में आरोप लगाया है कि पेट्रोलियम उत्पादक देशों में कच्चे तेलों की कीमत कम होने के बावजूद लगातार एक साजिश के तहत पेट्रोल-डीजल ज्यादा दामों पर बेचा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा" href="https://ift.tt/3dlntbB" target="">कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3w47FAu
via
0 Comments