About Me

header ads

असम में कोविड मरीज की मौत के बाद डॉक्टर पर हमला, नाराज IMA ने अमित शाह को लिखी चिट्ठी

<p style="text-align: justify;">असम में होजई के एक अस्पताल में कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर की बुरी तरह पिटाई कर दी. मरीज की मौत के बाद परिजन उग्र हो गए और डॉक्टर सोज कुमार के साथ जमकर मारपीट की गई. डॉक्टर को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉक्टर का दावा है कि जबतक वह मरीज के पास पहुंचे थे, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी.</p> <p style="text-align: justify;">डॉक्टर की पिटाई से इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) खासा नाराज है. आईएमए ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर डॉक्टर की सुरक्षा की मांग की है. ये पहला मौका नहीं है जब डॉक्टर के साथ बदसलूकी की गई हो.</p> <p style="text-align: justify;">आईएमए ने ये भी कहा है कि कोरोना काल में डॉक्टर्स की ओर से हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. कोशिश की जा रही है कि किसी का कुछ नुकसान न हो और मरीजों का बेहतर इलाज किया जा सके. लेकिन स्थिति कुछ ऐसी है कि कहीं पर टेस्ट करने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला हुआ, कहीं पर वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम को दौड़ाकर भगा दिया जाता है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/trending/viral-doctor-of-assam-dances-to-motivate-covid-patients-dr-arup-strolls-till-falak-1919193">असम के डॉक्टर ने कोविड मरीजों को मोटिवेट करने के लिए किया डांस, 'फलक तक चल' पर थिरके डॉ अरूप</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/cow-is-our-mother-government-will-bring-cow-protection-bill-in-assam-to-stop-cow-slaughter-chief-minister-1918239">गाय हमारी माता है, गौहत्या रोकने के लिए असम में गौ सुरक्षा विधेयक लाएगी सरकार-सीएम हेमंत बिस्वा सरमा</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3cdqbiO
via

Post a Comment

0 Comments