<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> देश में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर 3 करोड़ 3 लाख 15 हजार के पार पहुंच गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण 3 लाख 97 हजार लोगों की मौत भी हुई है. इस बीच दिल्ली सरकार की ओर से संचालित लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में पिछले साल मार्च से 20,000 से अधिक कोविड रोगियों का सफलतापूर्वक इलाज किया गया जो भारत के किसी भी अस्पताल के आंकड़ों से अधिक है.</p> <p style="text-align: justify;">दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को यह दावा किया. उन्होंने दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों, नर्सों और अन्य कर्मचारियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी. मंत्री ने ट्वीट किया, "लोक नायक अस्पताल ने मार्च 2020 से 20,000 से अधिक कोविड मरीजों का इलाज किया जो भारत के किसी भी अस्पताल में सबसे अधिक है, महान काम के लिए डॉक्टरों, नर्सों और सभी कर्मचारियों की टीम को बधाई. हम आप सब को सलाम करते हैं." दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप के अनुसार, अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए 2,000 बिस्तर हैं जिनमें से 1,840 खाली हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोविड के नए मामलों में आ रही गिरावट</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस बीच दिल्ली में कोविड के नए मामलों में लगातार गिरावट के बीच सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना वायरस रोगियों के लिए बनाए गए विशेष बिस्तरों की संख्या कम कर दी गई है. एलएनजेपी अस्पताल, राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बुराड़ी अस्पताल और जीटीबी अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में आईसीयू बेड सहित बेड की संख्या कम कर दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि देशभर में कोरोना सक्रमण का आंकड़ा 3 करोड़ के पार पहुंच गया है. वर्तमान में 5 लाख 59 हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. वहीं 2 करोड़ 93 लाख 59 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज सफल रहा है. कोरोना संक्रमण से देश भर में 3 लाख 97 हजार 668 लोगों की जान गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/jammu-air-station-drone-attack-explosive-rdx-or-tnt-used-in-this-attack-1933032"><strong>जम्मू एयर फोर्स स्टेशन ड्रोन हमले पर बड़ा खुलासा, धमाके में RDX या TNT का किया गया इस्तेमाल, 10 बड़ी बातें</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/business/corona-relief-package-finance-minister-made-this-big-announcement-regarding-pf-1933077"><strong>कोरोना राहत पैकेज: वित्त मंत्री ने पीएफ को लेकर की यह बड़ी घोषणा, जानें किन्हें होगा फायदा</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3jp7lcE
via
0 Comments