<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> मध्य दिल्ली में इस मानसून के मौसम में अब तक केवल 8.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो देश में दूसरा सबसे अधिक बारिश की कमी वाला जिला है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.</p> <p style="text-align: justify;">भारत में एक जून से 30 सितंबर तक आधिकारिक तौर पर मानसून का मौसम माना जाता है. मध्य दिल्ली में एक जून के बाद से सामान्य 55.2 मिमी के मुकाबले केवल 8.5 मिमी बारिश हुई है, जिसमें 85 प्रतिशत की कमी है. देश में सबसे ज्यादा बारिश की कमी वाला जिला जम्मू-कश्मीर का किश्तवाड़ जिला है. वहां, सामान्य 70.6 मिमी के मुकाबले 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो 93 प्रतिशत कम है.</p> <p style="text-align: justify;">राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वी दिल्ली में सामान्य 55.2 मिमी के मुकाबले 19.2 मिमी बारिश हुई है, जो 65 प्रतिशत कम है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 20.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 63 प्रतिशत कम है और दक्षिणी दिल्ली में सामान्य से 60 प्रतिशत कम 22.2 मिमी बारिश हुई है. दक्षिण-पश्चिम दिल्ली और नई दिल्ली में अब तक क्रमश: 29.6 मिमी और 27.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो सामान्य वर्षा से 52 प्रतिशत कम है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>उत्तरी दिल्ली में 37.7 मिमी बारिश</strong></p> <p style="text-align: justify;">उत्तरी दिल्ली में 37.7 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 34 प्रतिशत कम है और उत्तर पश्चिमी दिल्ली में 29.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो औसत वर्षा से 30 प्रतिशत कम है. केवल पश्चिमी दिल्ली में अब तक सामान्य बारिश हुई है, जहां 55.5 मिमी के औसत के मुकाबले 53.5 मिमी बारिश हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के आसपास के इलाकों में मानसून की पहली बारिश के लिए एक और सप्ताह इंतजार करना होगा. आम तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंच जाता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में दस्तक दे देता है. पिछले साल मानसून 25 जून को दिल्ली पहुंचा था और 29 जून तक पूरे देश में पहुंच गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://ift.tt/3y4bPJQ ममता ने राज्यपाल पर लगाया भ्रष्ट होने का आरोप, जगदीप धनखड़ बोले- किसी चार्जशीट में मेरा नाम नहीं</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/twitter-again-tampered-with-the-map-of-india-the-government-took-cognizance-of-the-news-of-abp-news-ann-1933030"><strong>ट्विटर ने फिर की भारत के नक़्शे के साथ छेड़-छाड़, सरकार ने लिया एबीपी न्यूज़ की ख़बर का संज्ञान</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3doVdVo
via
0 Comments