About Me

header ads

ममता बनर्जी का आग्रह, कहा- कोरोना की तीसरी लहर के खतरे से बच्चों की सुरक्षा के लिए करें उपाय

<p style="text-align: justify;"><strong>कोलकाता:</strong> बंगाल में कुल मिलाकर कोविड-19 की स्थिति में सुधार होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से महामारी की तीसरी लहर के खतरे के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए सभी प्रकार के उपाय करने का आग्रह किया. दरअसल, विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि तीसरी लहर में बच्चों के लिए अधिक खतरा पैदा हो सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">सीएम ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि अस्पतालों के बाल रोग विभागों में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में कहा कि राज्य में सोमवार को कोविड​​-19 के 1,879 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,83,586 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण 42 और मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 17,390 हो गई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना की स्थिति में सुधार</strong></p> <p style="text-align: justify;">राज्य में रविवार से अब तक 2,113 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जिससे स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 14,43,456 हो गई है. बनर्जी ने कहा, 'बंगाल में कोविड-19 की स्थिति में काफी सुधार हुआ है. राज्य में आठ चरणों के चुनाव के दौरान संक्रमण दर 32 फीसदी तक पहुंच गई थी, जो अब घटकर चार फीसदी रह गई है.' मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ जिलों में, एक दिन में नए मामलों की संख्या गिरकर सात या आठ तक आ गई है.</p> <p style="text-align: justify;">एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सरकार अस्पतालों में महिलाओं के लिए और बेड आवंटित करने की योजना बना रही है क्योंकि सरकार तीसरी लहर से निपटने के लिए व्यवस्था कर रही है. राज्य में सोमवार को 3,17,993 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया. इसके साथ ही कम से कम एक खुराक लेने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,93,39,317 हो गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/3gHsVYa" target="_blank" rel="noopener">वैक्सीनेशन रिकॉर्ड: किस राज्य में लगाई गई कोरोना टीके की कितनी डोज़, किसने किया टॉप | जानें सब कुछ</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3wMbQlJ
via

Post a Comment

0 Comments