About Me

header ads

सतीश पूनिया बोले- राजस्थान में वर्तमान परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव की ओर कर रही इशारा

<p style="text-align: justify;"><strong>जयपुर: </strong>भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राज्य में वर्तमान परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव की ओर इशारा कर रही हैं. पूनिया ने कहा कि राज्य में नौकरशाह कांग्रेस सरकार पर हावी है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस नेता नारायण सिंह के जरिए दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूनिया ने कहा, 'राज्य में वर्तमान परिस्थितियां मध्यावधि चुनाव की ओर इशारा कर रही हैं. कांग्रेस पूरी तरह कमजोर हुई है. ऐसा लगता है कि नैतिक रूप से कमजोर हो चुकी सरकार ज्यादा लंबी नहीं चलेगी.'</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नारायण सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को सत्ता में लाने वाले कार्यकर्ताओं को राज्य स्तर और जिला स्तर पर सरकार में जगह दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की और पसीना बहाया था जिससे कांग्रेस की सरकार बनी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कार्यसमिति की बैठक</strong></p> <p style="text-align: justify;">पूनिया ने कहा कि मंगलवार को पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे. सिंह दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर हैं. पूनिया ने बताया कि सोमवार को प्रदेश बीजेपी के संभाग प्रभारी, प्रदेश महामंत्री और मोर्चो के प्रदेशाध्यक्षों की संयुक्त बैठक हुई है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने बताया कि बैठक में नेताओं ने संगठनात्मक गठन की प्रक्रिया के साथ-साथ राज्य सरकार के खिलाफ उपखंड और तहसील से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन की रूपरेखा बनाने पर चर्चा की.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: <a href="https://ift.tt/2Uefu9k" target="_blank" rel="noopener">राजस्थान की सियासत की इनसाइड स्टोरी, जानें क्यों कांग्रेस और बीजेपी में मचा है घमासान</a></strong></p>

from india https://ift.tt/2Ug2osa
via

Post a Comment

0 Comments