<p style="text-align: justify;"><strong>काठमांडू:</strong> अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के पड़ोसी देश नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने बड़ा दावा किया है. पीएम केपी शर्मा ओली ने कहा है कि योग की उत्पत्ति वास्तव में नेपाल में हुई थी, भारत में नहीं. उन्होंने कहा कि जब दुनिया में योग की शुरुआत हुई थी तब भारत आसपास भी नहीं था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत गुटों में बंटा हुआ था- पीएम ओली</strong></p> <p style="text-align: justify;">अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बालूवतार में अपने आवास पर एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ओली ने कहा, ‘’जब योग अस्तित्व में आया, उस समय भारत का कोई अस्तित्व नहीं था. भारत गुटों में बंट गया था." उन्होंने कहा, ‘’उस समय भारत एक महाद्वीप या उपमहाद्वीप की तरह था.’’</p> <p style="text-align: justify;">इतना ही नहीं समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया है कि कार्यक्रम में पीएम ओली ने यह भी दावा किया कि भारतीय विशेषज्ञ इसके बारे में तथ्य छिपाते रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय दूतावास ने आयोजित किया विशेष कार्यक्रम </strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, दूसरी ओर नेपाल में भारतीय दूतावास ने सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. डिजिटल माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन भारत की आजादी के 75 सालों के जश्न ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के तौर पर किया गया</p> <p style="text-align: justify;">दूतावास ने एक बयान में बताया कि कोविड-19 के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की थीम ‘घर घर में योग’ है, जिसका मकसद लोगों को तंदरूस्ती के लिए योग करने के वास्ते प्रोत्साहित करना है. इस आयोजन को पूरे नेपाल में लोगों ने व्यापक रूप से देखा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/india-crosses-landmark-of-more-than-80-lakh-coronavirus-vaccine-doses-administered-in-a-single-day-know-statewise-report-ann-1930181">वैक्सीनेशन रिकॉर्ड: किस राज्य में लगाई गई कोरोना टीके की कितनी डोज़, किसने किया टॉप | जानें सब कुछ</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/bjp-and-aap-face-to-face-on-corona-vaccination-in-delhi-manish-sisodia-arvind-kejriwal-1930213">कोरोना टीकाकरण को लेकर बीजेपी और AAP आमने-सामने, सिसोदिया ने कहा- वैक्सीन के बजाए विज्ञापन पर पैसे खर्च कर रहा केंद्र</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3xKd9ld
via
0 Comments