About Me

header ads

जम्मू कश्मीर में सियासी हलचल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक को लेकर दूसरे दिन भी राजनीतिक दलों में चर्चा

<p style="text-align: justify;"><strong>श्रीनगरः</strong> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित मुख्यधारा के सभी क्षेत्रीय दलों के भीतर सोमवार को लगातार दूसरे दिन गहन राजनीतिक विचार-विमर्श जारी रहा. वहीं, गुपकर जन घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) की मंगलवार को बैठक बुलाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद मुख्यधारा के छह दलों ने पीएजीडी का गठन किया था. प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर चर्चा करने के लिए पीएजीडी के नेता मंगलवार को नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के आवास पर बैठक करेंगे. पीडीपी ने जहां अपनी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को बैठक में शामिल होने के बाबत अंतिम निर्णय लेने का अधिकार दिया है. वहीं, गठबंधन बैठक के बाद संयुक्त रणनीति के साथ सामने आ सकता है.</p> <p style="text-align: justify;">इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस ने सोमवार को कहा कि यह अच्छा है कि केंद्र ने यह महसूस किया है कि मुख्यधारा के क्षेत्रीय दलों के बगैर केंद्र शासित प्रदेश में चीजें काम नहीं करेंगी. नेशनल कांफ्रेंस के कश्मीर के प्रांतीय अध्यक्ष नासिर असलम वानी ने बताया, 'हम यह कहते आ रहे हैं कि पिछले दो सालों में जमीन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. यह अच्छा है कि उन्हें यह महसूस हुआ है कि स्थानीय मुख्य धारा की पार्टियों के बगैर काम नहीं चलेगा. उनके सभी बड़े-बड़े वादे धरातल पर खोखले साबित हो गए और इससे कुछ भी हासिल नहीं हुआ है.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अच्छा बदलाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुख्यधारा की पार्टियों को बदनाम करने से हटकर उन्हें बातचीत के ​लिये बुलाने का बदलाव 'अच्छा' है. वानी ने कहा, 'यह एक अच्छा बदलाव है. जम्मू कश्मीर की मुख्य धारा के राजनीतिक दलों को आप कितना भी बदनाम कर लें, लेकिन उनके बगैर आप कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि जम्मू कश्मीर की मुख्य धारा ने हमेशा इसे साबित किया है.</p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, 'उस मामले में नेशनल कांफ्रेंस को ​शामिल किए बगैर इस तरह के संवादों और इस तरह के सम्मेलनों में आप आगे नहीं बढ़ सकते हैं, क्योंकि यह पूववर्ती प्रदेश की जड़ों से जुड़ी प्रमुख राजनीतिक पार्टी है.' केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को संविधान के अनुच्छेद 370 के त​हत प्रदेश को मिले विशेष दर्जे के अधिकतर प्रावधानों को वापस लेते हुए जम्मू कश्मीर प्रदेश को दो केंद्र शासित क्षेत्रों - जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख- में बांट दिया था.</p> <p style="text-align: justify;">उधर, पीएजीडी के अन्य सहयोगियों माकपा, भाकपा, पीपुल्स मूवमेंट और अवामी नेशनल कांफ्रेंस ने बैठक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा है. इस बीच, जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी के राज्यसभा में नेता रहे गुलाम नबी आजाद और जम्मू-कश्मीर मामलों के पार्टी प्रभारी रजनी पाटिल के साथ ऑनलाइन बैठक की. कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने कहा कि इस दौरान, पार्टी के स्थानीय नेताओं ने इस मुद्दे पर अपने विचार साझा किए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>निमंत्रण का स्वागत</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, पीपुल्स कांफ्रेंस ने सोमवार को जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों को बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजे गए निमंत्रण का स्वागत किया और उम्मीद जतायी कि इस बैठक में 'कुछ बड़ा' होगा. सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कांफ्रेंस ने कहा कि दिल्ली और जम्मू कश्मीर की जनता के बीच नया सामाजिक संपर्क स्थापित करने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करने की जरूरत है.</p> <p style="text-align: justify;">पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के निमंत्रण के संदर्भ में लोन ने पार्टी नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. प्रवक्ता ने कहा, 'बैठक में शामिल नेताओं ने प्रधानमंत्री की पहल की सराहना करते हुए आशा व्यक्त की कि इस बैठक में कुछ बड़ा होगा और इससे लोकतंत्र की बहाली और जम्मू-कश्मीर की जनता के सशक्तिकरण के रास्ते खुलेंगे.'</p> <p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर पैंथर्स पार्टी (जेकेएनपीपी) के संस्थापक भीम सिंह ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 24 जून को होने वाली सर्वदलीय बैठक में वह हिस्सा लेंगे. सिंह ने पूर्वाह्न 11 बजे से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की साढ़े तीन घंटे लंबी बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें केंद्र की तरफ से बैठक के लिए मिले निमंत्रण पर चर्चा हुई.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/narada-sting-case-west-bengal-cm-mamata-banerjee-moves-sc-against-hc-order-on-filing-of-affidavits-1930137"><strong>नारदा स्टिंग मामला: हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम ममता बनर्जी सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/navjot-singh-sidhu-vs-captain-amarinder-singh-congress-leader-harish-rawat-called-for-report-on-sidhu-comments-ann-1930130"><strong>पंजाब कांग्रेस का झगड़ा सुलझाने की कवायद जारी, सिद्धू की बयानबाजी पर रावत ने मंगाई रिपोर्ट&nbsp;</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3zKUIhV
via

Post a Comment

0 Comments