<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: कोरोना के चलते स्कूल बंद हैं और पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है. ऐसे में छात्रों के रिजल्ट भी अब ऑनलाइन ही जारी किए जा रहे हैं. दिल्ली सरकार के सरकारी स्कूलों ने आज कक्षा 9 और 11 के रिजल्ट घोषित कर दिए. पहली बार विद्यार्थी अपना रिजल्ट शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर भी देख सकते हैं. इस बार स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों को व्हाट्सएप्प और एसएमएस के ज़रिए भी रिजल्ट भेजा है. दरअसल दिल्ली सरकार ने गाइडलाइंस जारी की थी कि कोई भी स्कूल रिजल्ट के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय नहीं बुला सकता है. साथ ही स्कूलों को अपने विद्यार्थियों को एसएमएस और व्हाट्सएप्प के माध्यम से भी रिजल्ट भेजना होगा.</p> <p style="text-align: justify;">शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा 9 में लगभग 2.58 लाख विद्यार्थी एनरोल थे जिनमें से 2.45 लाख विद्यार्थियों ने मिडटर्म परीक्षाएं दीं. रिजल्ट का आधार मिडटर्म और इंटरनल असेसमेंट रहे हैं. इस आधार पर 1.97 लाख विद्यार्थी पास हुए हैं. इस तरह से 9वीं कक्षा का पास प्रतिशत इस बार 80.3% रहा है. पिछले साल मुख्य परीक्षा में 65% बच्चे पास हुए तो प्रोजेक्ट बेस्ड रिअसेसमेंट के बाद रिजल्ट 85% हो गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong> कक्षा 11 में 1.70 लाख विद्यार्थी एनरोल थे<br /></strong>इसी तरह कक्षा 11 में 1.70 लाख विद्यार्थी एनरोल थे जिसमें से 1.69 लाख विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए और 1.65 लाख विद्यार्थी पास हुए. कक्षा 11 में 96.9% विद्यार्थी पास हुए है. 2019-20 सत्र में कंपार्टमेंट परीक्षा के बाद 99.25% विद्यार्थी पास हुए थे. इस कक्षा के रिजल्ट का आधार भी मिडटर्म परीक्षा और प्रोजेक्ट/प्रैक्टिकल असेसमेंट रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि 2020-21 सत्र में कक्षा 9वीं में सामाजिक अध्यन्न और तीसरी भाषा की परीक्षाएं और कक्षा 11वीं में भूगोल और बिज़नेस स्टडीज की मिडटर्म परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया था. लिहाज़ा इन विषयों में विद्यार्थियों को उनके दो सर्वश्रेष्ठ अंको वाले विषयों में प्राप्त औसत अंक प्रदान किए गए. यही फार्मूला उन विषयों के लिए भी लगाया गया, जिसकी परीक्षा स्टूडेंट्स नें नहीं दी थी.</p> <p style="text-align: justify;">मिडटर्म परीक्षा में कक्षा 9वीं के लगभग 12500 और कक्षा 11वीं में 3500 ऐसे विद्यार्थी थे जिन्होंने एक भी परीक्षा में भाग नहीं लिया है. ऐसे सभी स्टूडेंट जिन्होंने परीक्षा नहीं दी थी या वो जो पास नहीं हुए, उनके लिए प्रोजेक्ट बेस्ड रिअसेसमेंट किया जाएगा जो क्लास बेस्ड असाइनमेंट या प्रोजेक्ट वर्क के आधार पर होगा. इससे संबंधित जानकारियां बहुत जल्द शिक्षा निदेशालय के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/indian-and-us-navy-will-conduct-maneuvers-in-the-indian-ocean-start-from-tomorrow-ann-1930660"><strong>भारतीय और अमेरिकी नौसेना हिंद महासागर में करेंगी युद्धाभ्यास, कल से होगा शुरू</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3zOiidK
via
0 Comments