<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: दिल्ली का वैक्सीनेशन बुलेटिन जारी करते हुए आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने जानकारी दी कि केंद्र सरकार ने 45 साल से अधिक आयु और 18-44 साल आयु वर्ग की दोनों कैटेगरी के वैक्सीनेशन स्टॉक को एक कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली के पास अब 9.76 लाख वैक्सीन की डोज़ उपलब्ध हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक दिल्ली में अब तक कुल 66,87,438 लोगों को टीका लगाया गया.</p> <ul style="text-align: justify;"> <li>22 जून को कुल 84,539 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. </li> <li>इनमें से पहली डोज़ लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या- 65,961</li> <li>दूसरी डोज़ लगवाने वाले कुल लोगों की संख्या- 18,578</li> <li>पहली डोज़ लगवाने वाले 18-44 साल के लोगों की कुल लोगों की संख्या- 52,842</li> <li>दूसरी डोज़ लगवाने वाले 18-44 साल के लोगों की कुल लोगों की संख्या- 3,047 </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>22 जून तक दिल्ली को मिली वैक्सीन की कुल डोज़</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>कुल डोज़- 73,15,100</li> <li>कोवीशील्ड की डोज़- 53,09,450</li> <li>को-वैक्सीन की डोज़- 20,05,650</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>22 जून तक दिल्ली में वैक्सीन का बैलेंस स्टॉक</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>कुल बैलेंस स्टॉक- 9,76,000</li> <li>कोवीशील्ड का बैलेंस स्टॉक- 9,10,000</li> <li>कोवैक्सीन का बैलेंस स्टॉक- 66,000</li> <li>22 जून को कोवीशील्ड की 53,290 नई डोज भी मिली हैं</li> <li>वैक्सीनेशन डेटा के मुताबिक को-वैक्सीन का 2 दिन का और कोवीशील्ड का 13 दिन का स्टॉक बाकी</li> </ul> <p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने कहा कि दिल्ली में 22 जून को 84,539 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है, जिसमें से तकरीबन 55 हजार डोज युवाओं को लगाई गई हैं. जब-जब युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध होती है तब-तब वैक्सीनेशन की स्पीड बढ़ जाती है. अगर हम कल के आंकड़े भी देखें तो बड़ी संख्या में युवाओं ने वैक्सीनेशन कराया है. उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने का यही एक तरीका है कि पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन युवाओं के लिए उपलब्ध कराएं. केंद्र सरकार ने आखिरकार 45 साल से अधिक उम्र की श्रेणी और 18 से 44 साल की श्रेणी के वैक्सीनेशन स्टॉक को एक कर दिया है. इसलिए अब युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो गई है.<br /><br />दोनों कैटेगरी की वैक्सीन के स्टॉक को एक करने के बाद दिल्ली में वैक्सीनेशन की क्या व्यवस्था होगी इस सवाल के जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब सब कॉमन हो गया है. एक कैटेगरी हो गई है जो भी 18+ है वो सब एक कैटेगरी में हैं. सबके सेंटर्स अब कॉमन होंगे. अगर कोई अपॉइंटमेंट न भी ले तो वॉक-इन पर भी वैक्सीन लग जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें: </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/sbi-bans-cash-withdrawal-from-tamil-nadu-atms-because-of-this-decision-was-taken-ann-1931125"><strong>एसबीआई ने तमिलनाडु के ATMs से कैश निकासी पर लगाई पाबंदी, इस वजह से लिया ये फैसला</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/covid-19-updates-maharashtra-reports-10066-new-coronavirus-cases-1931131"><strong>महाराष्ट्र में कल के मुकाबले आज कोरोना के करीब 1500 अधिक केस आए, 24 घंटे में 163 मरीजों की गई जान</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3zMOE8R
via
0 Comments