<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> सोशल मीडिया के लिए केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन्स को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच तनातनी और बढ़ती ही जा रही है. प्रोध्यिगिकी मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक़ अब तक सभी प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म की तरफ़ से नियमों के मुताबिक़ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन ट्विटर ने अभी तक नियमों के मुताबिक़ करवाई नहीं की है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप ने साधा किए विवरण- सूत्र</strong></p> <p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक़, अधिकांश प्रमुख सोशल मीडिया प्लाट्फ़ोर्म ने सूचना प्रौद्योगिकी के मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता के नियम, 2021 के अनुसार अपने मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी का विवरण इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के साथ साझा किया है. सूत्रों के मुताबिक़ प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जैसे कू, शेयरचैट, टेलीग्राम, लिंक्डइन, गूगल, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि ने नए नियमों की आवश्यकता के अनुसार मंत्रालय के साथ विवरण साझा भी किए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">सरकार के सूत्रों के मुताबिक़, ट्विटर अभी भी नियमों का पालन नहीं कर रहा है,&nbsp; कल सरकार की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया के बाद ट्विटर ने कल देर रात एक संदेश भेजा, जिसमें भारत में एक कानूनी फर्म में काम कर रहे एक वकील का नोडल संपर्क व्यक्ति और शिकायत अधिकारी के रूप में विवरण साझा किया गया था, जबकि नियमों के अनुसार महत्वपूर्ण सोशल मीडिया कंपनियों के ये नामित अधिकारी, कंपनी के कर्मचारी होने चाहिए और भारत में निवासी होने चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ट्विटर ने मंत्रालय को नहीं भेजा अनुपालन अधिकारी का विवरण </strong></p> <p style="text-align: justify;">ट्विटर ने अभी तक मुख्य अनुपालन अधिकारी का विवरण मंत्रालय को नहीं भेजा है. सरकार के सूत्रों ने साफ़ कर दिया है कि भारत में रह कर, भारत के क़ानून के मुताबिक़ ही रहना होगा. अगर देश के क़ानून का पालन कोई भी सोशल मीडिया प्लेटफ़ोर्म नहीं करता है तो उस पर भारतीय क़ानून के मुताबिक़ करवाई करने के लिए स्वतंत्र है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/govt-invites-applications-for-indian-citizenship-from-non-muslim-refugees-from-afghan-pak-bangladesh-1920112">केंद्र ने नागरिकता के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए गैर मुस्लिम शरणार्थियों से मंगाए आवेदन</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/cvoter-survey-modi-government-2-0-second-term-going-to-be-completed-know-mood-of-the-nation-1920017">सरकार 2.0 के 2 साल: कौन से काम को लोगों ने सराहा और किससे नाराज? सर्वे में जानें जनता का पूरा रिपोर्ट कार्ड!</a></strong></p>

from india https://ift.tt/34qi0LJ
via