About Me

header ads

Puducherry Election Result 2016: पुदुचेरी में 2016 के चुनाव नतीजे ऐसे थे, 2021 के लिए नतीजे आज

<p style="text-align: justify;">केंद्र शासित प्रदेश पुदुचेरी विधानसभा चुनाव 2021 के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है. यहां कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधन और बीजेपी की अगुवाई वाले गणबंधन के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है. सत्ताधारी कांग्रेस नीत यूपीए को 6 से 10 सीटें मिलने का अनुमान है और इस तरह ये बहुमत की दौड़ से बाहर हो सकती है. बीजेपी, एआईएनआरसी और एडीएमके वाला एनडीए इस चुनाव में 19 से 23 सीटें हासिल कर सकता है और सत्ता की गद्दी पर काबिज हो सकता है. अन्य के खाते में 1 सीट जा सकती है. ये एबीपी के एग्जिट पोल के मुताबिक आंकड़े हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>2016 के विधानसभा चुनाव के नतीजों का गणित</strong></p> <p style="text-align: justify;">जहां तक 2016 के विधानसभा चुनाव के नतीजों का गणित है तो बता दें कि यहां 33 सीटों में से 30 सीटों पर चुनाव होता है जबकि यहां तीन सीटें मनोनीत होती है, जो कि केंद्र द्वारा मनोनीत की जाती है. &nbsp;पिछले असेंबली इलेक्शन में कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए गठबंधन को जीत हासिल हुई थी. यूपीए ने कुल 17 सीटें जीती थी. जिनमें कांग्रेस को अकेले 15 सीटें हासिल हुई थी. यहां कांग्रेस के वी नरायणस्वामी मुख्यमंत्री बने थे. वहीं &nbsp;बीजेपी के गठबंधन को 12 सीटें हासिल हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;">फिलहाल पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए काउंटिग शुरू हो चुकी है. इसी के साथ साफ हो जाएगा कि यहां इस बार किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3t96NsL Bengal Election Results: पश्चिम बंगाल में 2016 में ये रहे थे नतीजे, आज काउंटिग से तय होगी नई सरकार</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3tcxaxQ Election Results 2021 Live: खत्म हुआ इंतजार, आज पता चलेगा पांच राज्यों में किसकी बनगी सरकार</strong></a></p>

from india https://ift.tt/336jl9F
via

Post a Comment

0 Comments