About Me

header ads

PNB Bank fraud case: मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए भारत का जेट डोमिनिका पहुंचा

<p style="text-align: justify;">भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए एक भारतीय जेट डोमिनिका पहुंच गया है. डोमिनिका से बुधवार को पकड़े गए चोकसी पर अवैध रूप से द्वीप राष्ट्र में प्रवेश करने का आरोप लगाया गया है. एंटीगुआ न्यूज रूम के अनुसार, चोकसी पर डोमिनिका में अवैध प्रवेश का आरोप लगाया गया है.</p> <p style="text-align: justify;">13,500 करोड़ रुपये के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में सीबीआई और ईडी द्वारा भारत में वांछित चोकसी रविवार को एंटीगुआ और बारबुडा से भाग गया था. जिसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया. उसे बुधवार को डोमिनिका में पकड़ा गया था. हालांकि उसके वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि चोकसी को एंटीगुआ से जबरन एक जहाज में बैठाया गया और उसे डोमिनिका ले जाया गया. लेकिन एंटीगुआ के पुलिस आयुक्त एटली रॉडने ने चोकसी के वकील के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्हें जबरन लेकर जाने की कोई जानकारी नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत से जनवरी 2018 में भागा था चोकसी</strong></p> <p style="text-align: justify;">पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी मेहुल चोकसी अपने भांजे नीरव मोदी के साथ 4 जनवरी 2018 को भारत छोड़कर भाग गया था.&nbsp;जनवरी 2018 में भारत से भागने से पहले ही उसने 2017 में ही कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ बारबुडा की नागरिकता हासिल कर ली थी.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">चोकसी और उसके भतीजे नीरव मोदी पर कुछ बैंक अधिकारियों की मिलीभगत से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है. नीरव मोदी अभी लंदन की एक जेल में बंद है. दोनों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रहा है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/mehul-choksi-first-photo-police-custody-dominica-accused-in-pnb-scam-case-1920473">डोमिनिका की जेल से सामने आईं भगोड़े मेहुल चोकसी की पहली तस्वीरें, शरीर पर दिखे मारपीट के निशान</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/corona-vaccination-speed-in-world-know-also-whats-the-situation-of-india-compared-to-other-countries-1920512">जानिए- दुनिया में वैक्सीनेशन की कैसी है रफ्तार, अमेरिका-ब्राजील जैसे देशों के मुकाबले भारत की क्या है स्थिति</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>

from india https://ift.tt/3c34SjP
via

Post a Comment

0 Comments