About Me

header ads

कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके चाचा पर वैक्सीन से कमाई का आरोप लगाया, FIR दर्ज करने की मांग

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> कांग्रेस ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके अंकल रवि सुब्रमण्यम पर वैक्सीन के जरिए पैसा बनाने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और उन्हें सांसद और विधायक के पद से हटाने की मांग भी की. हालांकि बीजेपी नेताओं ने इस आरोप से इनकार किया है.</p> <p style="text-align: justify;">कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने शनिवार को आरोप लगाया कि सोशल मीडिया के माध्यम से लीक हुए एक ऑडियो टेप के अनुसार, सुब्रमण्यम ने कर्नाटक के एक निजी अस्पताल में प्रति वैक्सीन 700 रुपये की रिश्वत ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सूर्या विज्ञापनों में अस्पताल का प्रचार करते नजर आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://ift.tt/3yRhyUz" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>वैक्सीन के 900 रुपये में से 700 रुपये सूर्या के अंकल को देने का आरोप</strong><br />खेड़ा ने कहा, "संसद से तेजस्वी सूर्या की सदस्यता तुरंत रद्द की जानी चाहिए. बसवनागुडी से विधायक रवि सुब्रमण्यम की सदस्यता भी रदद् की जाए " उन्होंने आरोप लगाया कि एक निजी अस्पताल का सुपरवाइजर एक व्यक्ति को स्पष्ट रूप से कहता है कि उसे हर वैक्सीन के लिए 900 रुपये का भुगतान करना होगा क्योंकि इसमें से 700 रुपये कर्नाटक के बसवनगुडी से भाजपा विधायक रवि सुब्रमण्यम को देना होगा, जो सूर्या के अंकल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>सूर्या ने अपनी फोटो के साथ अस्पताल का किया प्रचार</strong><br />खेड़ा कहा "ये चौंकाने वाले खुलासे हैं. यह रंगे हाथों पकड़े जाने जैसा है. इस सप्ताह की शुरुआत में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने अपनी फोटो के साथ इस अस्पताल में लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रचार किया था." &nbsp;कांग्रेस नेता ने कहा &nbsp;"हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं, तेजस्वी सूर्य उनका नीली ब्लू आई ब्वॉय है. हम जवाब मांगते हैं कि कैसे सरकारी अस्पतालों की बजाए निजी अस्पताल में टीके डायवर्ट किए जा रहे थे." &nbsp;उन्होने कहा, " सूर्या और सुब्रमण्यम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होनी चाहिए. "</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह कैश फॉर वैक्सीन का मामला</strong><br />कैश फॉर क्वेश्चन मामले में सांसदों की सदस्यता रद्द करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह कैश फॉर वैक्सीन का मामला है. उन्होंने कहा, "तेजस्वी सूर्या की संसद सदस्यता तुरंत रद्द की जानी चाहिए. " &nbsp;<br />&nbsp;<br /><strong>यह भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/which-states-increased-corona-lockdown-for-next-week-where-relaxation-took-place-know-here-1920492">जानिए- अगले हफ्ते के लिए किन-किन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा, कहां-कहां पर ढील</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="%20https://ift.tt/3fWNO04 Choksi First Photo: डोमिनिका की जेल से सामने आईं भगोड़े मेहुल चोकसी की पहली तस्वीरें, शरीर पर दिखे मारपीट के निशान</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3wWkWMr
via

Post a Comment

0 Comments