About Me

header ads

कोरोना के कुल के केस मामले में दूसरे नंबर पर है भारत,  जानें दुनिया के टॉप पांच देशों की स्थिति

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> दुनिया के कई अन्य देशों की तरह भारत पर भी कोरोना की दूसरी लहर कहर बनकर टूटी. लेकिन अब अच्छी खबर है यह कि संक्रमण की इस दूसरी लहर का असर धीरे धीरे कम हो रहा है. देश में दिन में नए कोरोना मरीजों की संख्या चार लाख के आंकड़े को पार कर गयी थी. लेकिन अब यह आंकड़ा घटकर एक लाख 65 हजार पर आ गया है. देश में पॉजिटिविटी रेट भी अब घटकर आठ प्रतिशत पर आ गया है जिसे लगाातार और नीचे लाने के प्रयास जारी हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर दूसरे देशों से भारत की तुलना करें तो इस कुल मरीजों की संख्या में भारत से आगे सिर्फ अमेरिका है. अमेरिका में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 34,043,068 है तो वहीं भारत में 2,78,94,800 लोग अब तक कोरोना का शिकार हो चुके हैं. भारत के बाद तीसरे नंबर पर ब्राजील है जहां 16,515,120 लोग अब तक कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना केस- टॉप पांच देशों में क्या है स्थिति</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">दुनिया- 17,00,44,172</li> <li style="text-align: justify;">अमेरिका- 34,043,068</li> <li style="text-align: justify;">भारत- 2,78,94,800</li> <li style="text-align: justify;">ब्राजील- 16,515,120</li> <li style="text-align: justify;">फ्रांस- 5,666,113</li> <li style="text-align: justify;">टर्की- 5,242,911</li> </ul> <p style="text-align: justify;">कोरोना के मौत के मामले में भारत तीसरे नंबर पर है, कोरोना से अभी तक सबसे ज्यादा जानें अमेरिका में गयी हैं. अमेरिका में 609,544 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा गए. वहीं अमेरिका के बाद ब्राजील में 462,092 लोगों की कोरोना कारण मौत हो गयी. तीसरे नंबर पर भारत है जहां अभी तक कुल &nbsp;3 लाख 25 हजार 972 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कोरोना से मौत- टॉप पांच देशों में क्या है स्थिति</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">दुनिया- 3,556,583</li> <li style="text-align: justify;">अमेरिका- 609,544</li> <li style="text-align: justify;">ब्राजील- 462,092</li> <li style="text-align: justify;">भारत- &nbsp;3,25, 972</li> <li style="text-align: justify;">मेक्सिको- 223,507</li> <li style="text-align: justify;">ब्रिटेन- 127,781</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत में कोरोना से जुड़ी कुछ और जानकारी</strong><br />एक्टिव केस मामले में भारत दुनिया में दूसरे स्थान पर है. यानी भारत ऐसा दूसरा देश है जहां अभी फिलहाल सबसे ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हैं. वहीं अभी भी दुनिया में हर तीसरी मौत भारत में हो रही है. देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.16 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर 8 फीसदी से कम हो गए हैं.</p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/coronavirus-delhi-update-delhi-reports-946-new-covid19-cases-78-deaths-1920672">दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना के हज़ार से कम मामले, 78 मरीज़ों की मौत | आंकड़ों में देखें पिछले 10 दिनों कैसे घटे केस</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharshtra-mumbai-coronavirus-update-maharashtra-registers-18600-fresh-covid19-cases-402-deaths-1920776">महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार घटी, आज आए 18600 केस, 402 लोगों की गई जान | 15 जून तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3i5aEoM
via

Post a Comment

0 Comments