<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: अमेरिका के बाद भारत ऐसा दूसरा देश है जिसने वैक्सीनेशन में 21 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. लेकिन जनसंख्या के हिसाब से बात करें तो आंकड़े बताते हैं कि हम कई देशों से पीछे हैं. प्रतिशत के हिसाब से भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार बेहद धीमी है. हालांकि जून से अपने देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है. इस बीच जान लीजिए दुनिया के तमाम देशों में कैसी है वैक्सीनेशन की रफ्तार..</p> <p style="text-align: justify;"><img src="https://ift.tt/3c3j1O0" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>दुनियाभर में टीकाकरण की रफ्तार</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>अमेरिका</strong> में अबतक 29 करोड़ सात लाख वैक्सीनेशन की डोज दी गई है. कुल 49 फीसदी लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है जबकि 40 फीसदी को दूसरी डोज भी मिल चुकी है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>यूके</strong> में 6 करोड़ 26 लाख वैक्सीजन की डोज दी गई है. 35 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है जबकि 57 फीसदी को पहली डोज मिली है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>जर्मनी</strong> में 4 करोड़ 83 लाख डोज लग चुकी है. कुल 40 फीसदी आबादी को पहली डोज और 16 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>फ्रांस</strong> में 3 करोड़ 42 लाख डोज दी गई है. 35 फीसदी जनसंख्या को पहली डोज और 15 फीसदी को दोनों डोज दी गई है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>इटली</strong> में अबतक 3 करोड़ 29 लाख वैक्सीन की डोज लगी है. 36 फीसदी आबादी को पहली डोज और 19 फीसदी लोगों को दूसरी डोज लगी है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>ब्राजील</strong> में अबतक 6 करोड़ 52 लाख वैक्सीन डोज दी गई है. यहां 20 फीसदी आबादी को पहली डोज और 10 फीसदी को दूसरी डोज भी लग चुकी है.</li> <li style="text-align: justify;"><strong>भारत</strong> में 21 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. देश की कुल तीन फीसदी आबादी को ही दोनों डोज लगी है. पहली डोज 12 फीसदी लोगों को लगी है.</li> </ul> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/2-years-of-modi-govt-second-term-how-bjp-celebrating-the-day-amid-covid-pandemic-1920488">मोदी सरकार 2.0 के 2 साल आज पूरे, बीजेपी नहीं मनाएगी जश्न, सांसद-विधायक करेंगे दो-दो गांवों का दौरा</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/which-states-increased-corona-lockdown-for-next-week-where-relaxation-took-place-know-here-1920492">जानिए- अगले हफ्ते के लिए किन-किन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा, कहां-कहां पर ढील</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3uApiqT
via
0 Comments