<p style="text-align: justify;">देश में कोरोना संकट के बीच आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. आज पता चल जाएगा कि इन राज्यों में अगले पांच साल तक कौनसी पार्टी राज करेगी. इन सभी राज्यों में सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल के चुनावी परिणाम पर हैं. जहां एक तरफ ममत बनर्जी की साख दांव पर है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. देखना होगा कि यहां ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगाती हैं या फिर बीजेपी बाजी मारती है. बीजेपी की तरफ से ममता बनर्जी को शुभेंदु अधिकारी से सीधी टक्कर है. हम आपको यहां आज पांच राज्यों की वीआईपी सीट्स का हाल बताएंगे. जहां आप जान सकेंगे कि कौन जीता और कौन हारा.</p> <p><strong>इस पर सबकी निगाहें</strong><br />एग्जिट पोल की मानें तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से जीत हासिल कर सकती हैं. इस सीट पर उनका मुकाबला पूर्व सहयोगी और बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी से है. शुभेंदु अधिकारी विधानसभा चुनाव की घोषणा से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके बाद ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से नामांकन दाखिल किया और इसी दौरान कथित हमले में ममता बनर्जी घायल हो गईं. नंदीग्राम में दूसरे चरण में वोट डाले गए थे.</p> <p><strong>क्या कहता एग्जिट पोल</strong><br />एबीपी न्यूज़ सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 152 से 164 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नंबर अगर 2 मई को नतीजों में तब्दील होते हैं, तो ममता बनर्जी आसानी से सरकार बना सकती हैं. राज्य में किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की जरूरत होती है.</p> <p><strong>असम का ये है हाल</strong><br />असम में 126 विधानसभा सीटें हैं. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीती थीं. वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 14 सीटें और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 जीती थीं. कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 26 सीटों पर कब्जा किया था. यहां बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3aWNigN" target="_blank" rel="noopener">Assam Election Results 2021 Live: असम की 126 सीटों पर चुनाव के नतीजे आज, थोड़ी देर में शुरू होगी गिनती</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/3gWh0Gy" target="_blank" rel="noopener">West Bengal Election Results 2021 Live: बंगाल में किसकी बनेगी सरकार, आज होगा फैसला</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3eMOvbB
via
0 Comments