<p style="text-align: justify;"><strong>Assam Election Results 2021 Live Updates:</strong> असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ था. पहले चरण में 27 मार्च को 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट डाले गए थे. एक अप्रैल को 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में हुआ था. तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान हुआ था. आज इन सभी सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आ रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">असम समेत पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी कुल पांच राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की कुल 822 विधानसभा सीटों पर पड़े मतों की गणना हो रही है. इस दौरान कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है. आयोग ने कहा कि पांचों सूबों में कुल 2364 केंद्रो में मतगणना होगी. साल 2016 में मतगणना केन्द्रों की कुल संख्या 1002 थी. इस बार कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए चुनाव द्वारा सोशल दूरी के नियम का पालन किए जाने के चलते मतगणना केंद्रों की संख्या में 200 प्रतिशत वृद्धि की गई है. मतगणना केंद्रों की संख्या बढ़ाने का एक और कारण पांचों विधानसभा चुनावों में उपयोग किए गए डाक मतपत्रों की संख्या का बढ़ना भी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>असम का सियासी गणित</strong><br />असम में 126 विधानसभा सीटें हैं. फिलहाल यहां एनडीए की सरकार है और सर्वानंद सोनोवाल मुख्यमंत्री हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी 89 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और 60 सीटें जीती थीं. वहीं असम गण परिषद ने 30 सीटों पर चुनाव लड़कर 14 सीटें और बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट ने 13 सीटों पर चुनाव लड़कर 12 जीती थीं. कांग्रेस ने 122 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 26 सीटों पर कब्जा किया था. यहां बहुमत के लिए 64 सीटें चाहिए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/will-india-face-complete-lockdown-again-due-to-corona-virus-from-3-may-viral-photo-narendra-modi-1908111">कोरोना के कारण क्या देश में तीन मई से दोबारा लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? यहां जानिए वायरल हो रहे इस दावे का पूरा सच</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-coronavirus-latest-update-maharashtra-reports-63-282-new-cases-802-deaths-1908153">महाराष्ट्र में नहीं थम रही कोरोना संक्रमण की रफ्तार, आज आए 63 हज़ार से ज्यादा नए मामले और 802 की गई जान</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3aWNigN
via
0 Comments