<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: मोदी सरकार को आज सत्ता में आए सात साल पूरे हो गए. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार को देश के लिए हानिकारक बताया है. कांग्रेस ने महंगाई का हवाला देते हुए मोदी सरकार को पिछले 73 साल में सबसे कमजोर सरकार बताया है.</p> <p style="text-align: justify;">रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "देश को एक नाकाम, नाकारा, नासमझ सरकार का बोझ ढोते हुए आज 7 साल हो गए. देश भुगत रहा है क्योंकि 7 साल में बेरोजगारी 11.3 फीसदी हो गई. कई प्रांतों में पेट्रोल 100 और सरसो का तेल 200 रुपये पार कर चुका है. ये 73 साल में देश की सबसे कमजोर सरकार साबित हुई है.</p>
from india https://ift.tt/3p0AUlQ
via
0 Comments