About Me

header ads

कोरोना संकट: अमेरिका से मेडिकल सप्लाई की 5वीं खेप भारत पहुंची, विदेशों से मदद मिलना जारी

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली</strong>: कोरोना संकट से निपटने के लिए दुनियाभर के तमाम देश भारत में राहत सामग्री भेज रहे हैं. आज कुवैत, यूएई यूके, अमेरिका से मेडिकल सप्लाई देश में पहुंची हैं. अमेरिका से राहत सामग्री की पांचवीं खेप भारत पहुंची है. इसमें 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य मेडिकल सामान शामिल हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिका से मिले सहयोग की सराहना करता हूं.</p> <p style="text-align: justify;">दूसरी तरफ अमेरिका से मेडिकल सप्लाई की आखिरी दो फ्लाइट भारत पहुंचने में देरी होगी. ये बात अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कही है. पेंटागन ने बताया कि कुछ मेंटनेंस की वजह से फ्लाइट बुधवार तक भारत पहुंचेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेशों से मदद मिलना जारी</strong><br />इसके अलावा आज कुवैत, यूएई, यूके से भी मेडिकल सामग्री भारत पहुंची है. कुवैत से आई फ्लाइट में 282 ऑक्सीजन सिलेंडर, 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर्स और बाकी मेडिकल सप्लाई भारत पहुंची है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मदद के लिए कुवैत का धन्यवाद किया है.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Showcasing the potential of 🇮🇳-🇬🇧 partnership to fight the pandemic. An IAF aircraft carrying 450 oxygen cylinders arrives in Chennai (India). Grateful to UK for the support. <a href="https://t.co/fIR3n9vad1">pic.twitter.com/fIR3n9vad1</a></p> &mdash; Arindam Bagchi (@MEAIndia) <a href="https://twitter.com/MEAIndia/status/1389406690009772039?ref_src=twsrc%5Etfw">May 4, 2021</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">वहीं ब्रिटेन से भारतीय वायुसेना का विमान 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सुबह तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचा. जानकारी के मुताबिक, सभी सिलेंडर की क्षमता 46.6 लीटर है. अरिंदम बागची ने यूके के प्रति आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "यूएई से भारत की मदद की पहली खेप आई है. यह मदद ऑक्सीजन की कमी को दूर करेगा."</p> <p style="text-align: justify;">बता दें, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड के 3,57,229 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2 करोड़ 2 लाख 82 हजार 833 हो गई है. 3449 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,22,408 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 2,22,408 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,66,13,292 है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/india-coronavirus-cases-today-4-may-2021-fresh-cases-second-wave-highest-ever-recorded-globally-1909840">देश में अबतक 2 करोड़ लोग हुए कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में आए 3.57 लाख नए केस</a></strong></p> <p><strong><a href="https://ift.tt/2SoZ11j Online Classes: ऑनलाइन क्लास में स्कूल कमा रहे हैं मुनाफा, फीस में करें कटौती: सुप्रीम कोर्ट का आदेश&nbsp;</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3tgVbEa
via

Post a Comment

0 Comments