About Me

header ads

पंजाब सरकार ने 15 जून तक कोविड वैक्सीन की 7.81 लाख खुराक मिलने की जताई उम्मीद

<p style="text-align: justify;">देशभर में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम तेज गति से आगे बढ़ रही है. इसी बीच पंजाब सरकार ने 15 जून तक कोविड वैक्सीन की कुल 7.81 लाख खुराक मिलने की उम्मीद जताई है. 1 से 15 जून के लिए राज्य को केंद्र (45 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए) से 5.88 लाख खुराक की आपूर्ति होने की उम्मीद है, जिसमें कोविशील्ड की 4.69 लाख खुराक और कोवैक्सिन की 1.19 लाख खुराक शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;">राज्य सरकार को 18-44 आयु वर्ग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) से 15 जून से पहले कोविशील्ड की सीधे 1.56 लाख खुराक की आपूर्ति करने की उम्मीद है. राज्य भी इसी अवधि में भारत बायोटेक से कोवैक्सिन की 36,000 खुराक की सीधी आपूर्ति की उम्मीद कर रहा है. पंजाब में सोमवार को कोरोना के 2,221 नए मामले सामने आए, जबकि 117 लोगों की मौत हो गई. 117 और मौतों के साथ, राज्य में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 14,550 हो गई. राज्य में कुल कोरोना के मामलों की संख्या 5,67,607 है, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या 36,433 है. कुल 314 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर और 4,450 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जिलों में भी हुई कोविड मरीजों की मौत&nbsp;</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुल 117 मरीजों की मौतों में पटियाला से 12, बठिंडा से 11, एसएएस नगर और मुक्तसर से 9-9, लुधियाना, संगरूर और गुरदासपुर से 8 (प्रत्येक), अमृतसर और जालंधर (7 प्रत्येक) दर्ज की गई. वहीं, फिरोजपुर (6), फाजिल्का (5), फरीदकोट और मनसा (4 प्रत्येक), बरनाला, कपूरथला, एसबीएस नगर और होशियारपुर (3 प्रत्येक), मोगा (2) और पठानकोट, तरनतारन और रोपड़ (1 प्रत्येक) मौतें दर्ज की गईं. सबसे ज्यादा मामले लुधियाना (241) से सामने आए, इसके बाद जालंधर (223), बठिंडा (184), अमृतसर (164) और मनसा (152) का स्थान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें :-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/alapan-bandyopadhyay-hands-over-the-charge-to-hk-dwivedi-of-west-bengal-new-chief-secretary-1921229">बंगाल और केंद्र सरकार में तकरार जारी, एचके द्विवेदी बने नए मुख्य सचिव, अलपन बंदोपाध्याय को भेजा गया रिमाइंडर | 10 बड़ी बातें</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/news/india/maharashtra-cm-uddhav-thackeray-statement-over-heavy-traffic-in-mumbai-amid-corona-lockdown-1921130"><strong>मुंबई की सड़कों पर भारी ट्रैफिक देख हैरान हुए CM उद्धव, कहा- ऐसा ही रहा तो सख्त पाबंदियां लगानी होंगी</strong></a></p>

from india https://ift.tt/3yU7hXG
via

Post a Comment

0 Comments