About Me

header ads

राहुल गांधी ने कोरोना मरीजों के लिए दवाओं की 10 हजार किट अमेठी भेजी

<p><strong>अमेठी</strong>: कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आइसोलेशन में रहकर संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों के लिए दवाओं की 10 हजार किट भेजी है. इससे पहले अमेठी के पूर्व सांसद जिले के लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेज चुके हैं. कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि मेडिसिन किट में कोरोना उपचार संबंधी आवश्यक दवाएं हैं जो डॉक्टरों के परामर्श के साथ जरूरतमंदों को उपलब्ध कराई जाएंगी.</p> <p>सिंघल ने कहा कि अमेठी के पूर्व सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जिले के लिए भेजी गई 10 हजार होम आईसोलेशन उपचार किट जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आ गई है. इन किट की आपूर्ति सेवा सत्याग्रह के तहत की गई है. यह किट चिकित्सकों के परामर्श के अनुरूप जरूरतमंदों को ब्लॉक अध्यक्षों, न्याय पंचायत अध्यक्षों, और ग्राम सभा अध्यक्षों के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी.</p> <p>राहुल गांधी द्वारा भेजे गए 20 कंस्ट्रेटर और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर "कांग्रेस कोविड केयर अमेठी हेल्पलाइन" के सहयोग से जरूरतमंदों तक पहुंच रही है, वैसे ही दवाओं की किट भी जरूरतमंदों/असहायों तक पहुंचेगी. बता दें कि राहुल गांधी 2019 के आम चुनाव में अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी से हार गए थे. वह इस समय वायनाड (केरल) से सांसद हैं.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/2-years-of-modi-govt-second-term-how-bjp-celebrating-the-day-amid-covid-pandemic-1920488">मोदी सरकार 2.0 के 2 साल आज पूरे, बीजेपी नहीं मनाएगी जश्न, सांसद-विधायक करेंगे दो-दो गांवों का दौरा</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/which-states-increased-corona-lockdown-for-next-week-where-relaxation-took-place-know-here-1920492">जानिए- अगले हफ्ते के लिए किन-किन राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा, कहां-कहां पर ढील</a></strong></p> <p><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/congress-leader-rahul-gandhi-attacks-pm-narendra-modi-1920464">राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार, कहा- प्रधानमंत्री की झूठी छवि के लिए मंत्री किसी भी विषय पर बोलने को मजबूर</a><br /></strong></p>

from india https://ift.tt/3yH3ahE
via

Post a Comment

0 Comments