<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली.</strong> देशभर में आज से 18-44 आयु समूह के लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके तहत अपोलो अस्पताल समूह और फोर्टिस हेल्थकेयर अपने केंद्रों पर तीसरे चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अपोलो अस्पताल में आज से शुरु होगा वैक्सीनेशन<br /></strong>अपोलो अस्पताल समूह भारत में अपने सीमित केंद्रों पर एक मई से 18-44 आयु समूह के लोगों का कोविड रोधी टीकाकरण शुरू करेने के लिए तैयार है. समूह ने यह बात शुक्रवार को एक बयान में कही. इसमें कहा गया, ‘‘अपोलो अस्पताल ने सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार विनिर्माताओं से सीधे टीके खरीदने के इंतजाम किए हैं.’’</p> <p style="text-align: justify;">समूह ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का मार्ग प्रशस्त किए जाने के बाद अपोलो अस्पताल कोविड-19 रोधी टीकाकरण के तीसरे चरण में टीकाकरण शुरू करने वाले उन निजी भारतीय अस्पतालों में से होगा जो पहले पहल इसकी शुरुआत कर रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फोर्टिस हेल्थकेयर के सेंटरों में होगा टीकाकरण<br /></strong>वहीं फोर्टिस हेल्थकेयर ने कहा है कि वह शनिवार से उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों पर वयस्कों के लिए तीसरे चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा. उसने कहा कि शासन की ओर से टीके उपलब्ध कराए जाने के बाद जल्द से जल्द अन्य शहरों में भी तीसरे चरण के टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">फोर्टिस के अलावा अपोलो हॉस्पिटल्स ने भी अपने केंद्रों पर सभी व्यस्कों के लिए तीसरे चरण का टीकाकरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है. फोर्टिस की तरफ से जारी बयान में कहा गया, ' फोर्टिस उत्तर भारत के अपने सभी केंद्रों में शनिवार से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू करेगा.'</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/news/india/bjp-candidate-shivaji-sinha-rai-and-party-worker-injured-in-attack-in-kolkata-1905215"><strong>कोलकाता: अज्ञात लोगों के हमले में घायल हुए बीजेपी उम्मीदवार शिवाजी राय, टीएमसी पर लगा आरोप</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="https://ift.tt/3xEbf67 Bengal Election: मिथुन चक्रवर्ती हुए कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी के लिए कर रहे थे ताबड़तोड़ रैलियां</strong></a></p>
from india https://ift.tt/3xLSEWb
via
0 Comments