<p style="text-align: justify;">बायजू एक ऑनलाइन टीचिंग ऐप है. जिसके जरिए बच्चे घर पर रह कर पढ़ाई कर सकते हैं. अब ये भारत का सबसे मूल्यवान स्टार्टअप बन रहा है. दरअसल बायजू को यूबीएस ग्रुप एजी की तरफ से लगभग $ 150 मिलियन का फंड मिला है. इस सौदे में कई लोग शामिल हैं. यूबीएस कंपनी पैसे डबल करने की वजह से चर्चा में रहती है. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि ये बायजू के साथ अपना पैसा डबल करेगी.</p> <p style="text-align: justify;">वहीं बायजू ने हाल ही में फेसबुक इंक से भी फंड लिया था. जानकारी के मुताबिक बायजू ऑनलाइन शिक्षा स्टार्टअप है जिसे आधिकारिक रूप से थिंक एंड लर्न कहा जाता है. वहीं बैंगलोर में स्थित इस स्टार्टअप की स्थापना एक पूर्व ट्यूटर बायजू रविंद्रन ने की थी, जो इस कंपनी के एक तिहाई मालिक हैं. इनके माता पिता भी शिक्षक थे. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारत</strong> <strong>में</strong><strong> 80 </strong><strong>मिलियन</strong> <strong>से</strong> <strong>ज्यादा</strong> <strong>हैं</strong> <strong>बायजू</strong> <strong>के</strong> <strong>यूजर्स</strong></p> <p style="text-align: justify;">कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में रविंद्रन ने कहा था कि कोविड के चलते बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं इसलिए बच्चों और उनके अभिभावकों को अब ऑनलाइन टीचिंग की आदत पड़ गई है. भारत में 80 मिलियन से ज्यादा लोग बायजू ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही बताया कि बायजू ने भारत के अलावा अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में भी बच्चों को कोडिंग सिखानी शुरू कर दी है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेशों</strong> <strong>में</strong> <strong>सिखा</strong> <strong>रहा</strong> <strong>कोडिंग</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत में कोविड के चलते ऑनलाइन टीचिंग का सबसे ज्यादा फायदा बायजू को मिला है. जिसके बाद इसने विदेशों में अपनी गणित और कोडिंग की क्लास देनी शुरू कर दी है. यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको में ये कोडिंग सिखा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ेंः</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="देश में पहली बार एक दिन में आए 3.79 लाख नए कोरोना केस, रिकॉर्ड 3645 संक्रमितों की मौत" href="https://ift.tt/2QJqcmO" target="_blank" rel="noopener">देश में पहली बार एक दिन में आए 3.79 लाख नए कोरोना केस, रिकॉर्ड 3645 संक्रमितों की मौत</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, सितारों की पहली कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान" href="https://ift.tt/3u2EEVA" target="_blank" rel="noopener">अमिताभ बच्चन से अक्षय कुमार तक, सितारों की पहली कमाई जानकर हो जाएंगे हैरान</a></strong></p>
from india https://ift.tt/3vAsQu9
via
0 Comments