<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्लीः</strong> देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का निधन हो गया है. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. सोराबजी पहले 1989 से 1990 तक अटॉर्नी जनरल रहे थे. इसके बाद उन्होंने साल 1998 से 2004 तक यह जिम्मेदारी निभाई थी. 91 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. सोली सोराबजी का पूरा नाम सोली जहांगीर सोराबजी था. सोली सोराबजी का जन्म साल 1930 में बॉम्बे में हुआ था. उन्होंने साल 1953 से बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दिया था. सोली सोराबजी साल 1971 में सुप्रीम कोर्ट के सीनियर काउंसिल बन गए थे.</p>
from india https://ift.tt/3vwjdfO
via
0 Comments