About Me

header ads

कोरोना के टूटे तमाम रिकॉर्ड, देश में एक दिन में आए 4 लाख नए केस, 24 घंटे में 3523 की मौत

<p style="text-align: justify;"><strong>नई दिल्ली:</strong> भारत में कोरोना की सुनामी का खौफनाक मंजर सामने आ चुका है. रोजाना कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा अब चार लाख के पहुंच चुका है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 401,993 नए कोरोना केस आए और 3523 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 2,99,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले गुरुवार को देश में 386,452 नए केस आए थे. दुनियाभर के करीब 40 फीसदी केस हर दिन भारत में ही दर्ज किए जा रहे हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;"><strong>कुल कोरोना केस-</strong> एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कुल डिस्चार्ज-</strong> एक करोड़ 56 लाख 84 हजार 406</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कुल एक्टिव केस-</strong> 32 लाख 68 हजार 710</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कुल मौत-</strong> 2 लाख 11 हजार 853</li> <li style="text-align: justify;"><strong>कुल टीकाकरण-</strong> 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 डोज दी गई</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>दिल्ली में 16 हजार कोरोना मरीजों की मौत</strong><br />दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 27,047 नए मामले आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में 375 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इन्हीं 24 घंटों में 25,288 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं. अब तक कोरोना से 16147 मरीजों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी तक कुल 11 लाख 49 हजार 333 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं. दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे ज्यादा 28,395 लोग संक्रमित हुए थे. वहीं गुरुवार को एक दिन में सबसे अधिक 395 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महाराष्ट्र में 62,919 नए मामले सामने आए</strong><br />महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड के 62,919 नए मामले सामने आए और 828 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई. संक्रमण के नए मामले गुरुवार की तुलना में कम रहे, लेकिन मृतकों की संख्या बढ़ गई. राज्य में गुरुवार को संक्रमण के जहां 66,159 मामले आए थे वहीं मृतकों की संख्या 771 रही थी. इसी के साथ शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 46 लाख 2 हजार 472 हो गई जबकि मृतकों की कुल संख्या 68,813 रही.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>देश में अबतक 15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टीके लगाए गए</strong><br />देश में 16 जनवरी से कोरोना का टीका लगाए जाने के अभियान की शुरुआत हुई थी. 30 अप्रैल तक देशभर में 15 करोड़ 49 लाख 89 हजार 635 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 27 लाख 44 हजार 485 टीके लगे. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाने के दूसरे चरण का अभियान शुरू हुआ था. अब 1 मई से 18 से ऊपर के लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;">देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.10 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 82 फीसदी है. एक्टिव केस बढ़कर 17 फीसदी से ज्यादा हो गए. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong><br /><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/corona-vaccination-drive-phase-3-to-begin-in-only-some-states-due-to-shortage-of-covid-vaccines-1907877">कोरोना के खिलाफ आज से 18+ को लगेगी वैक्सीन, जानिए किन राज्यों में लगेगा टीका और कहां नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/news/india/covid-19-air-india-will-operate-flts-between-india-uk-from-1st-to-15th-may-2021-1907887">कोरोना संकट के बीच लंदन के लिए आज से एयर इंडिया की उड़ानें शुरू</a></strong></p>

from india https://ift.tt/3xBY064
via

Post a Comment

0 Comments